धार जिले में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई


धार जिले में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ दो बड़ी कार्रवाई की। कुक्षी में एक पिकअप वाहन से बीयर की पेटियां जब्त कर आरोपी जगदीश को गिरफ्तार किया गया। दूसरी कार्रवाई धरमपुरी के ग्राम सिरसोदिया में हुई, जहां एक घर से 31.5 पेटी देशी-विदेशी शराब और बीयर बरामद की गई। जब्त शराब की कुल कीमत 78,500 रुपए आंकी गई है। आरोपी फरार है, उसके खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना जारी है।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :

अवैध शराब के परिवहन और बिक्री के खिलाफ जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग ने कुक्षी और धरमपुरी क्षेत्र में दो बड़ी कार्रवाई की है। पहली घटना में कुक्षी क्षेत्र से एक चार पहिया वाहन जब्त किया गया, जिसमें बीयर की पेटियां लदी हुई थीं। दूसरी कार्रवाई में धरमपुरी के एक घर में छिपाकर रखी गई शराब की पेटियां जब्त की गईं।

कुक्षी की कार्रवाई में एक आरोपी, जगदीश पिता छगनसिंह, निवासी अलीराजपुर को गिरफ्तार किया गया। जिला कंट्रोल रूम में आयोजित मासिक समीक्षा बैठक में सहायक आबकारी आयुक्त विक्रम दीप सांगर ने सभी वृत्ती अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में होटल और ढाबों पर सघन चेकिंग के साथ रात्रि गश्त करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

दूसरी घटना धामनोद क्षेत्र की है, जहाँ रविवार को ग्राम सिरसोदिया में आबकारी विभाग ने एक रिहायशी मकान पर छापा मारा। छापे में हजारों रुपए मूल्य की अवैध शराब जब्त की गई। सूचना के अनुसार सहायक जिला आबकारी अधिकारी आर.एस. राय को खबर मिली थी कि दिलीप नामक युवक के मकान में अवैध शराब मौजूद है। मौके पर पहुंचकर मकान की तलाशी ली गई, जिसमें बोल्ट केन बीयर, माउंट 6000 बीयर, गोवा व्हिस्की, लंदन प्राइड और देशी मदिरा की कुल 31.5 पेटियां मिलीं। जब्त शराब की कुल मात्रा 318 बल्क लीटर और कीमत लगभग 78,500 रुपए आंकी गई है। हालांकि, यहां कोई आरोपी पकड़ में नहीं आया।

अवैध मदिरा के परिवहन की जानकारी मिलने पर आबकारी विभाग ने एक बोलेरो का पीछा किया। आरोपी ने वाहन भगाने का प्रयास किया, लेकिन ग्राम थांदला के पास पुल से वाहन अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरा। विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर वाहन से बीयर की 120 पेटियां जब्त कीं और भाग रहे चालक को गिरफ्तार कर लिया।

आबकारी अधिनियम की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। कार्यवाही में उप निरीक्षक प्रीती नरगावे और राजेंद्र सिंह चौहान शामिल रहे।

धरमपुरी की दूसरी कार्रवाई में ग्राम सिरसोदिया में दिलीप पिता गुंडिया के घर की तलाशी में अलग-अलग ब्रांड की कुल 31.5 पेटियां देशी-विदेशी शराब और बीयर बरामद हुई। आरोपी फिलहाल फरार है, उसके खिलाफ म.प्र. आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है। इस कार्रवाई में आरएस राय के साथ बलवीर सिंह राठौर, नारायण सिंह भावलकर, और संजय मनसारे भी शामिल रहे।



Related