आबकारी विभाग की टीम ने 3 KM पीछा करने के बाद जब्त किया 125 पेटी अवैध शराब


आबकारी विभाग की टीम ने करीब तीन किलोमीटर तक अवैध शराब लदे वाहन का पीछा किया जिसके बाद गणपुर चौराहे के पास चालक शराब से भरे वाहन को छोड़ कर फरार हो गया। इसके बाद वाहन को लेकर आबकारी टीम अपने कार्यालय पहुंची।


DeshGaon
धार Published On :
dhar liquor seized

धार। आबकारी विभाग की टीम ने शनिवार की सुबह साढ़े सात बजे कार्रवाई करते हुए पिकअप वाहन से अवैध शराब की पेटियों को जब्त किया। हालांकि, कार्रवाई के दौरान विभाग के अधिकारियों-कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

आबकारी विभाग की टीम ने करीब तीन किलोमीटर तक अवैध शराब लदे वाहन का पीछा किया जिसके बाद गणपुर चौराहे के पास चालक शराब से भरे वाहन को छोड़ कर फरार हो गया। इसके बाद वाहन को लेकर आबकारी टीम अपने कार्यालय पहुंची।

वाहन की तलाशी लेने के बाद तिरपाल के अंदर रखी गई शराब की 125 पेटियों को विभाग ने जब्त किया। वाहन सहित शराब की कुल कीमत करीब नौ लाख 94 हजार रुपये आंकी गई है।

बड़वानी से आ रही थी अवैध शराब –

सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रशांत मंडलोई ने बताया कि अवैध शराब परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि सुबह के समय पिकअप वाहन में छुपाकर शराब की पेटियां कुक्षी आने वाली है।

सूचना के बाद बड़वानी-कुक्षी मार्ग पर घेराबंदी की गई तो कुछ देर बाद पिकअप वाहन संख्या MP11G3596 क्षेत्र से गुजरा, जिसे रोकने की कोशिश करने पर वाहन चालक ने गति बढ़ा ली। ऐसे में आबकारी टीम ने पीछा कर गाड़ी को कब्जे में लिया और वाहन से 50 पेटी देशी शराब और 75 पेटी बीयर की जब्त की गई।

पंचनामे की कार्रवाई के बाद वाहन चालक के खिलाफ आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। विभाग को मिली जानकारी से पकड़ी गई शराब बड़वानी के लाइसेंसी ठेकेदार की है। पूरे मामले की जांच में आबकारी टीम जुट गई है।

शराब व पिकअप वाहन जब्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 (2000) की धारा 34()1)(क),34(2)के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रशांत मंडलोई, आरक्षक पदमा बघेल व रतना अमलियार की टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई।


Related





Exit mobile version