धार। धार कलेक्टर डॉ. पंकज जैन के निर्देशन एवं प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार आरएस पांडेय के मार्गदर्शन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी एवं कंट्रोलर राधेश्याम राय के नेतृत्व में अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान में धार वृत में होटल और ढाबों पर विधिवत दबिश दी गई।
इस कार्यवाही के दौरान अधिकारियों द्वारा आबकारी एक्ट की धारा 34(1) और धारा 36 के कुल 10 केस दर्ज किए गए। उक्त प्रकरण वृत धार के आबकारी उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह भदौरिया ने पंजीबद्ध करवाए।
बता दें कि नौगांव व बायपास के तीन होटल पर दबिश देकर तलाशी ली गई। उक्त प्रकरणों में कुल नौ पेटी बीयर, दो पेटी देशी प्लेन शराब और 21 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त की गई जिसकी कुल कीमत लगभग पचास हजार रुपये आंकलित की गई।
उपरोक्त कार्यवाही में एडीओ गोपाल राठौर, देवेश चतुर्वेदी, चंदन मीना, राजेश जैन, आबकारी उपनिरीक्षक मनोज अग्रवाल, सिंहनाथ, एकता सोनकर, रोहित मुकाती, मुनेंद्र जादौन एवं जिले के समस्त आबकारी मुख्य आरक्षक और आरक्षक शामिल रहे।