दिनदहाड़े युवती को गोली मारने वाले आरोपी का पुलिस के साथ एनकाउंटर, हुआ घायल


बसंत बिहार गोली कांड में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर कर दिया फायर, जवाबी कार्रवाई में हुआ घायल।


DeshGaon
धार Published On :
dhar firing accused encounter

धार। धार की बसंत विहार कॉलोनी में हुए सनसनीखेज हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने मांडू रोड पर देलमी के समीप गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने के दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर किए।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी आरोपी पर फायर किए जिससे एक गोली आरोपी के पैर में लगी है। आरोपी दीपक को गंभीर अवस्था में धार के निजी चिकित्सालय ले जाया गया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी मनोज कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी दीपक ने बसंत विहार कॉलोनी में युवती की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की चार टीमें घाटाबिल्लोद, पीथमपुर और इंदौर में तलाश कर रही थी।

इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी मांडू रोड के देलमी के समीप समीप छुपा हुआ है। सीएसपी देवेंद्र सिंह धुर्वे टीम के साथ आरोपी को पकड़ने के लिए रवाना हुए। पुलिस टीम को देख आरोपी ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने भी फायरिंग की जिससे एक गोली युवक के पैर पर लगी। आरोपी को गंभीर अवस्था में धार के निजी चिकित्सालय ले जाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस टीम पर किया फायर –

आरोपी दीपक को पकड़ने के दौरान आरोपी ने पुलिस पर तीन फायर किए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी आरोपी पर चार फायर किए जिससे एक गोली आरोपी दीपक के पैर में लगी।

गोली लगने से आरोपी दीपक बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस टीम आरोपी दीपक को लेकर धार के निजी चिकित्सालय पहुंची जहां आरोपी का उपचार जारी है। पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल और एक बाइक को जब्त किया है।


Related





Exit mobile version