खबर का असरः अनंत चतुर्दशी अश्‍लील डांस मामले में पुलिस ने आयोजक सहित तीन पर दर्ज किया केस


धार कोतवाली पुलिस ने 12 दिन बाद चिंतामन गणपति समिति के आयोजक लखन पिता गोपाल यादव, इवेंट ऑर्गेनाइजर बलराम घाटिया तोरनोद और संजय मोरे पर बगैर अनुमति आयोजन करने और प्रागंण में अश्‍लील डांस करवाने के मामले में धारा-188 व 34 भादवि के तहत केस दर्ज किया है।


आशीष यादव
धार Published On :
dhar obscene dance

धार। शहर में अनंत चतुर्दशी के दूसरे दिन मंडी प्रांगण में मंच लगाकर लड़कियों से अश्‍लील डांस करवाने के मामले में धार कोतवाली ने आयोजक सहित तीन लोगों पर केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने मामले में इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के मालिक को भी आरोपी बनाया है, जिसने पूरा इवेंट ऑर्गेनाइज किया था। डांस देखने बड़ी संख्‍या में लोग पहुंचे थे जबकि महिलाएं इस तरह का डांस देखकर असहज महसूस कर रही थीं।

दूसरी तरफ, डांस देखने आए युवाओं में विवाद होने से एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला भी हुआ था। इस मामले में जांच के बाद अब पुलिस ने नया केस भी दर्ज किया है जिसमें आयोजनकर्ताओं को भी आरोपी बनाया गया है।

दरअसल अनंत चतुर्दशी के दूसरे दिन 11 सितंबर को मंडी में सांस्‍कतिक कार्यक्रम के दौरान स्‍टेज शो करवाया गया था जिसमें युवतियों का अश्लील डांस करते हुए वीडियो सामने आए थे।

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्‍या में लोग झांकी देखने पहुंचे थे, जिनमें महिलाएं व बच्‍चे भी शामिल थे। इस तरह के आयोजन से सांस्‍कृतिक कार्यक्रम को बट्टा लगाया गया।

इसी दिन रात में चाकूबाजी की घटना के कारण एक युवक की जान पर बन आई थी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही थी।

इसमें अब बुधवार रात एक ओर प्रकरण दर्ज किया गया है, जिसमें अश्‍लील डांस करवाने को लेकर आयोजनकर्ताओं व युवतियों को बुलवाने वाले ऑर्गेनाइजर को भी आरोपी बनाया गया है।

मंडी प्रांगण में करवाया था अश्‍लील डांस –

धार में अनंत चतुर्दशी पर चिंतामण गणपति समिति ने अष्‍टलक्ष्‍मी अवतार पर आधारित झांकी बनाई थी, जिसके बाद उसे अनाज मंडी प्रांगण में खड़ी कर बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया था। इसमें एक बड़ा सेट लगाकर फि‍ल्‍मी गानों पर लडकियो से अश्‍लील डांस भी करवाया गया था।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ लड़कियां विदेश से भी बुलवाई गई थीं जिन्‍होंने शर्म की सारी सीमाएं लांघ कर स्‍टेज पर अश्‍लील डांस किया था। डांस देखने आई महिलाओं को असहजता महसूस भी हुई थी।

आयोजन में विवाद भी हुआ था, इसमें लुनियापुरा निवासी युवक पर चाकू से हमला किया था। मंडी प्रशासन भी इस तरह के आयोजन को रोक नहीं पाया था।

धार कोतवाली पुलिस ने 12 दिन बाद चिंतामन गणपति समिति के आयोजक लखन पिता गोपाल यादव, इवेंट ऑर्गेनाइजर बलराम घाटिया तोरनोद और संजय मोरे पर बगैर अनुमति आयोजन करने और प्रागंण में अश्‍लील डांस करवाने के मामले में धारा-188 व 34 भादवि के तहत केस दर्ज किया है।

सरकारी संपत्ति पर कई सालों से हो रहा आयोजन –

चिंतामण गणपति समिति कई सालों से मंडी प्रांगण में इस तरह के आयोजन करती आ रही है। समिति ने एक बड़े हिस्‍से में अतिक्रमण भी किया है।

समिति के लोग यहां महीनों पहले झांकियों के ट्रॉले खड़े कर झांकियों का निर्माण करते हैं जिसके बाद भी मंडी प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं कर पाया है।

मंडी प्रशासन की बगैर अनुमति के इस तरह के आयोजन से मंडी प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे है। सुरक्षा गार्ड, सीसीटीवी कैमरे होने के बावजूद आयोजन की तैयारियों की जानकारी मंडी प्रशासन को नहीं होना सवाल खड़े करता है।


Related





Exit mobile version