धार मंडी में टोकन पर्ची खत्‍म होने पर कुछ देर बंद हुई नीलामी, ताबड़तोड़ बुलवाई पर्चियां


स्‍टॉफ की लापरवाही उजागर, आवक अधिक होने के बाद भी नहीं रखा जा रहा ध्‍यान


आशीष यादव
धार Published On :

शहर की अनाज मंडी में गुरुवार को ऑनलाइन ई-मंडी की व्‍यवस्‍था के दौरान पर्ची खत्‍म होने पर कुछ देर के लिए नीलामी को बंद करना पड़ा। दरअसल ई-मंडी को लेकर जरूरी जरूरी पर्चियां खत्‍म हो गई थी। इस कारण कुछ देर के लिए नीलामी रोकना पड़ी। हालांकि मंडी प्रशासन की तरफ से ताबड़तोड़ पर्चियों की व्‍यवस्‍था की गई। दूसरी जगह से मंडी की आपूर्ति कर नीलामी को शुरू करवाया गया। लेकिन इन सबके बीच मंडी स्‍टॉफ की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। आवक अधिक होने के बावजूद स्‍टॉफ द्वारा जरूरी व्‍यवस्‍थाओं का इंतजाम नहीं किया गया। इसका असर नीलामी पर पड़ा और नीलामी प्रभावित हुई। इससे किसानों को भी परेशान होना पड़ा।

दरअसल मंडी में इन दिनों बड़ी संख्‍या में गेहूं की आवक हो रही है। रोजाना 300 वाहन गेहूं की आवक जारी है। ऐसे में नीलामी बंद होने से पूरी व्‍यवस्‍थाएं प्रभावित होती है। जबकि इन व्‍यवस्‍थाओं की जिम्‍मेदारी संबंधित शाखा के स्‍टॉफ की होती है। इस लापरवाही के चलते मंडी की नीलामी काफी देर प्रभावित रही। बताया जा रहा है कि सुबह नीलामी के बाद पर्चियां खत्‍म हो गई थी। इसके बाद ताबड़तोड़ नजदीक मंडी प्रागंण से पर्चियों की व्‍यवस्‍था की गई है। कुछ ही देर में पर्चियों की उपलब्‍धता होने के बाद नीलामी को दोबारा शुरू करवाया गया।

स्‍टॉफ ने नहीं दी सूचनाः बताया जा रहा है पर्चियों के खत्‍म होने की जानकारी स्‍टॉफ द्वारा समय पर नहीं दी गई। इस कारण जब ऐनवक्‍त पर पर्चियां खत्‍म हुई तो सामग्री उपलब्‍ध नहीं थी। ऐसे में कामकाज प्रभावित हुआ। बताया जा रहा है कि नीलामी बंद होने के कारण किसानों ने कुछ देर हंगामा किया। इससे माहौल गर्मा गया था। जिम्मेदार कर्मचारियों के कारण आज परेशान होना पड़ा । हालांकि मंडी सचिव की समझाइश के बाद किसान शांत हो गए और कुछ देर में व्‍यवस्‍थाएं सामान्‍य हो गई थी।

मंडी में लागू है ई-मंडी व्‍यवस्‍थाः ध्‍यान रहे कृषि उपज मंडी धार में पायलेट प्रोजेक्‍ट के तहत पूरा कामकाज ऑनलाइन कर दिया गया है। मंडी में प्रवेश से लेकर नीलामी की व्‍यवस्‍था ऑनलाइन है। ऐसे में ई-पर्ची के जरीए ही नीलामी होती है। हालांकि इसे जनवरी से ही लागू किया गया है। ऐसे में शुरूआत में संचालन में थोड़ी परेशानी हो सकती है। लेकिन यदि सामग्री का ही ध्‍यान नहीं रखा जाएगा तो व्‍यवस्‍था बिगड़ना लाजमी है। मंडी सचिव केके नरगावे ने बताया कि पर्ची को लेकर दिक्‍कत थी। सूचना मिलते ही समीपस्‍थ मंडी से स्‍टॉक बुलवाया गया था। कुछ ही देर में नीलामी शुरू हो गई थी।


Related





Exit mobile version