ओबीसी आरक्षण के साथ ही संपन्न हो पंचायत व स्थानीय निकाय चुनाव – डॉ. चौधरी

DeshGaon
धार Published On :
dr prabhuram chaudhary

धार। स्थानीय निकाय चुनाव में पिछड़ा वर्ग ओबीसी के आरक्षण को लेकर भारतीय जनता पार्टी की अति महत्वपूर्ण पत्रकार वार्ता भाजपा जिला कार्यालय पर संपन्न हुई।

पत्रकार वार्ता में प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव, जिला संगठन प्रभारी श्याम बंसल, विधायक नीना वर्मा, भाजपा प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष नीलेश राठौड़, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा मौजूद रहे।

मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव बिना ओबीसी आरक्षण करने के संबध में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मध्यप्रदेश सरकार पारित आदेश में संशोधन का आवेदन दायर करके पुन: अदालत से आग्रह करेगी कि मध्यप्रदेश में ओबीसी आरक्षण के साथ ही पंचायत एवं स्थानीय निकाय चुनाव संपन्न हो।

बिना ओबीसी आरक्षण के नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव कराए जाने की वर्तमान परिस्थिति कांग्रेस के कारण निर्मित हुई है। मध्यप्रेदश में तो 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण के साथ पंचायत चुनाव प्रक्रिया चल ही रही थी एवं सरकार द्वारा इसके अंतर्गत बार्ड परिसीमन, वार्डों का आरक्षण, महापौर तथा अध्यक्ष का आरक्षण, मतदाता सूची तैयार करना आदि समस्त तैयारी कर ली गई थी।

यहां तक कि ओबीसी एवं अन्य उम्मीदवारों द्वारा नामांकन भी दाखिल कर दिया गया था, किंतु कांग्रेस इसके विरुद्ध हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट गई, जिससे होने वाले चुनाव प्रभावित हुए एवं व्यवधान उत्पन्न हुआ।

पंचायत चुनाव को एक अरसा बीत गया है और माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को वर्गों के विवाद घसीटने की आवश्यकता नहीं है। माननीय न्यायालय का आदेश भारतीय जनता पार्टी एवं भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूरा करेगी। संवैधानिक प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए।

सरकार चाह रही है कि ओबीसी वर्ग को 27% आरक्षण त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दिया जाए, लेकिन उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद यह संभव होता दिखाई नहीं दे रहा है। इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अपने-अपने बयान दे चुके हैं।

उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को वर्गों के विवाद में घसीटने की जरूरत नहीं है। ऐसे में उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार संविधान दायरे चुनाव प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए।

इसके साथ उन्होंने कहा कि बीजेपी में सबसे ज्यादा हरिजन आदिवासी और ओबीसी के सबसे ज्यादा जनप्रतिनिधि है। भाजपा ने प्रदेश में वर्ष 2004 से लगातार 3 अन्य पिछड़ा वर्ग के मुख्यमंत्री प्रदेश को दिए।


Related





Exit mobile version