मूक-बधिर आश्रम का निरीक्षण: डीपीसी खरे बोले- आश्रम बनेगा आदर्श छात्रावास

धार में नवागत डीपीसी प्रदीप कुमार खरे ने मूक-बधिर आश्रम का निरीक्षण करते हुए बच्चों को आत्मिक, आध्यात्मिक और शैक्षणिक समर्थन का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आश्रम को आदर्श छात्रावास का रूप दिया जाएगा और सभी सुविधाएं जल्द ही उपलब्ध कराई जाएंगी। बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए खरे ने 23 सितंबर को विश्व मूक-बधिर दिवस पर उनकी प्रतिभा के प्रदर्शन का आह्वान किया।

नवागत जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी) प्रदीप कुमार खरे ने सरदारपुर तहसील के बरमखेडी स्थित मूक-बधिर आश्रम का निरीक्षण किया और बच्चों को आत्मिक, आध्यात्मिक एवं शैक्षणिक बल प्रदान करने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन आपके साथ खड़ा है, ताकि आप शिक्षा में उन्नति कर सकें और अपने जीवन में प्रगति करें। खरे ने बच्चों को आश्वासन दिया कि छात्रावास में जल्द ही सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे यह आश्रम जिले के अन्य सरकारी छात्रावासों के लिए आदर्श बन सके।

खरे ने आश्रम के निरीक्षण के दौरान बच्चों के रहने और खाने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कहा कि किसी भी तरह की कमी नहीं रहेगी। उन्होंने बच्चों को अपने हाथों से चॉकलेट बांटी और उन्हें 23 सितंबर को विश्व मूक-बधिर दिवस पर अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए प्रोत्साहित किया।

 

इस अवसर पर एपीसी प्रवीण शर्मा, छात्रावास अधीक्षक डालचंद अहीर, और अन्य शिक्षक एवं अधिकारी भी उपस्थित थे।

 

First Published on: September 20, 2024 10:08 PM