जिला सहकारी बैंक धार: प्रबंध संचालक पीएस धनवाल की पहल पर हुआ रंगारंग आयोजन


कर्मचारियों ने तनावपूर्ण जीवन से हटकर उठाया आनंद का भरपूर लुत्फ


आशीष यादव
धार Updated On :

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, धार ने इस बार अपनी उत्कृष्ट कार्यप्रणाली से हटकर एक अनूठे आयोजन के जरिए सुर्खियां बटोरी हैं। बैंक के प्रबंध संचालक (एमडी) पीएस धनवाल की पहल पर आयोजित “धूम मस्ती धमाल विद पीएस धनवाल” कार्यक्रम ने कर्मचारियों को तनावपूर्ण दिनचर्या से राहत दी और मनोरंजन से भरा एक यादगार दिन प्रदान किया।

कठोर छवि के बीच मुस्कान और उत्साह की झलक

बैंक के एमडी पीएस धनवाल को एक सख्त प्रशासक के रूप में जाना जाता है। जब इस मनोरंजक कार्यक्रम की योजना बनी, तो कर्मचारियों के मन में यह संशय था कि धनवाल इस आयोजन को समर्थन देंगे या नहीं। लेकिन सभी को चौंकाते हुए उन्होंने न केवल कार्यक्रम की अनुमति दी, बल्कि स्वयं इसमें हिस्सा लेकर सबके साथ आनंद के रंग भी बिखेरे।

कार्यक्रम का आयोजन खरगोन स्थित कृष्णा रिसॉर्ट में किया गया, जहां बड़ी संख्या में बैंक और समिति के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित हुए। शुरुआत में दीप प्रज्ज्वलन और माँ सरस्वती की पूजा के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई।

 

शानदार प्रस्तुतियों का सिलसिला

कार्यक्रम की कमान धार के प्रसिद्ध एंकर पुनित तारे ने संभाली। धार के गायक रोहित यादव ने गणेश वंदना से शुरुआत की, जिसने माहौल को भक्तिमय बना दिया। इसके बाद अभिषेक तोमर ने “ये रेशमी जुल्फें” और राजेश गुप्ता ने “एक रास्ता है जिंदगी” जैसे गानों से श्रोताओं का दिल जीत लिया।

दीपक शुक्ला ने अपनी प्रस्तुति “मोहब्बत अब तिजारत बन गई है” के जरिए दिलों को छू लिया। इस दौरान प्रबंध संचालक पीएस धनवाल ने भी “दूर से आए हैं, प्यार का तोहफा लाए हैं” गाने से सभी को चकित कर दिया।

बैंक की गौरवमयी सदस्य रितु गोयल, जो इंडियन आइडल में 40वें स्थान तक पहुंची थीं, ने अपने गीतों से कार्यक्रम को और खास बना दिया।

 

रंगारंग धमाल की चरम सीमा

कार्यक्रम के अंतिम चरण में पीएस धनवाल ने “रंग बरसे” और “खइके पान बनारस वाला” जैसे गानों पर जोरदार प्रस्तुति दी। उनकी ऊर्जा ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। महिला कर्मचारियों सहित सभी उपस्थित लोग इस पल का पूरा आनंद उठाते नजर आए।

 

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों का सम्मान

कार्यक्रम के अंत में, बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को पीएस धनवाल और बैंक के महाप्रबंधक केके रायकवार द्वारा विशेष पुरस्कार और उपहार दिए गए।

 


Related





Exit mobile version