21 जनवरी को धार रचेगा श्री राम रक्षास्तोत्र का विश्व कीर्तिमान


अनेकानेक स्थानों पर राम मंदिर ट्रस्ट समिति के आग्रह पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं जिसमें हनुमान चालीसा, प्रभात फेरी, जागरण जेसे कार्यक्रम हो रहे हैं।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :

हिंदू समाज के आस्था के केंद्र अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में स्थित श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 22 जनवरी के निमित रामोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक एवं अनेक क्षेत्रों में कार्य करने वाले विविध संगठनो के द्वारा रामलाल प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व संध्या में धार नगर के उदाजी राव चौपाटी पर हज़ारों परिवारों द्वारा सामूहिक एकत्रित होकर राम रक्षास्तोत्र और हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे, इसे लेकर सकल हिंदू समाज में अत्याधिक उत्साह नजर आ रहा है।

विभिन्न संगठनों द्वारा नगर के प्रत्येक चौराहों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है व अनेकानेक स्थानों पर राम मंदिर ट्रस्ट समिति के आग्रह पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं जिसमें हनुमान चालीसा, प्रभात फेरी, जागरण जेसे कार्यक्रम हो रहे हैं।

21 जनवरी को धार नगर में होगा विश्व कीर्तिमान स्थापित

रामलाल प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व संध्या 21 जनवरी को धार नगर के उदाजी राव चौपाटी पर हज़ारों परिवारों द्वारा सामूहिक एकत्रित होकर राम रक्षास्तोत्र, हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे आपको बता दें की राम रक्षा स्त्रोत का सामूहिक पाठ करके विश्व कीर्तिमान भी धार नगर की हिंदू समाज द्वारा बनाया जाएगा। रामोत्सव कार्यक्रम संध्या 6:00 बजे से प्रारंभ होकर रात्रि 8:00 बजे तक चलेगा जो की स्थानीय उदाजी राव चौपाटी पर होगा समिति ने सकल हिंदू समाज से कार्यक्रम में सम्मिलित होने की आग्रह किया है इसको लेकर एसडीएम रोशनी पाटीदार ,सीएसपी रविन्द्र वास्कले, टीआई कमलेश शर्मा, सीएमओ निशिकांत शुक्ला आदि लोग मौजूद थे।

आयोजन को लेकर तैयारिया जारी

रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की पूर्व संध्या पर धार में राम रक्षा स्त्रोत व हनुमान चालीसा पाठ बनाएंगे विश्व कीर्तिमान आयोजन को लेकर तैयारी की जा रही हे । जिसके अंतर्गत सर्व समाज के अध्यक्षों ने आयोजन को सफल बनाने का आव्हान किया वहीं व्यापारियों ने 21 जनवरी शाम 4 बजे अपने प्रतिष्ठान मंगल कर आयोजन में शामिल होने का आह्वान किया है । वही घोड़ा चौपाटी पर सभी फल-सब्जी की दुकानें स्वेच्छा से व्यापरियों द्वारा हटा ली गई।

नगर पालिका प्रशासन भी घोड़ा चौपाटी सहित नगर में साफ सफाई व अन्य व्यवस्थाओं पर जोरो से कार्य कर रही है। नगर के सभी चौराहों को सुसज्जित किया गया है। पार्किंग व्यवस्था को लेकर भी तैयारिया की जा रही ही त्रिमूर्ति चौराहे की और से आने वाले के लिए घोडा चौपाटी से किला मैदान में तथा शहर से आने वाले के लिए मोहन टॉकीज होते हुए बस डिपो परिसर पर पार्किंग स्थल बनाए जा रहे ही । वहीं निशक्त जनों व शारीरिक समस्या वाले बंधू, भगिनी के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था भी समिति द्वारा की जाएगी।

महाराजा भोज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हुआ आयोजन:

महाविद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल में उज्जैन से रंग उत्सव संस्था के कलाकारों ने रामलीला का मंचन का आयोजन किया मंचन इतना जीवंत था ऐसा लगा मानो आंखों के सामने अभी रामायण हो रही है ।पात्रों की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है लोगों की आंखों में कुछ करुणा के आंसू भी देखने को मिले। इतना जीवंत मंचन किया गया इस कार्यक्रम में जन भागीदारी समिति के समस्त सदस्य धार विधानसभा की विधायक श्रीमती नीना, अध्यक्षता पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा ने की, विश्वास पांडे दीपक रघुवंशी, व गणमान्य नागरिक महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने पूरे समय रामायण का आनंद लिया इस दौरान श्री राम स्तोत्र का पाठ भी छात्राओं द्वारा किया गया सभी जय श्री राम के नारे लगाते रहे आरती महा आरती का आयोजन किया गया इस आरती में सभी ने भाग लिया खड़े होकर श्री राम का स्मरण किया प्रसाद वितरण किया गया।

कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर एन के ओझा ने किया अंत में आभार जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष दीपक बिडकर ने माना इस कार्यक्रम के संपूर्ण सूत्रधार डॉ के एस चौहान संस्कृत विभाग अध्यक्ष थे।



Related