बारिश के बाद बेहतर हुई फसलों की स्थिति

आशीष यादव
धार Updated On :

धार। क्षेत्र में अब बेहतर बारिश हो रही है और इसका असर किसानों के चेहरों पर भी नजर आ रहा है। पहले बारिश में देरी के बाद फसलों में नुकसान नजर आ रहा था लेकिन अब जब अच्छी बारिश हो रही है तो सोयबीन की फसल भी लहलहाने लगी है।

कृषि विभाग के अनुसार अब फसलों में तेजी से ग्रोथ होने लगी है। इससे खरीफ की सभी तरह की फसलों को फायदा पहुंच रहा है। वहीं तेज बारिश से सोयाबीन में इल्ली व अन्य कीटों का प्रकोप भी कम देखने को मिल रहा है।

पिछले दिनों बारिश के अभाव में कीटनाशक दवाईयां भी कीटों पर असर नहीं कर रही थी। इससे किसान परेशान थे, क्योंकि उन्होंने इस बार काफी महंगा बीज लेकर बोया है, जिन्हें खराब होने का डर सता रहा था। वहीं क्षेत्र में 10 दिनों से अधिक लगातार हो रही बारिश से जहां आम लोगों के साथ ही किसान खुश हैं।

इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के नदी, नालों का जलस्तर बढ़ा है। हालांकि बारिश जमीन की जरुरत के हिसाब से बारिश का आंकड़ा अब भी कम ही है और इसके चलते तालाब खाली हैं। ऐसे में  फिलहाल बारिश का इंतजार अभी भी बना हुआ है।

दिन रात हो रही बारिश से फसलों को फायदा हो रहा है हालांकि मौसम विभाग के अनुसार मूसलाधार बारिश का अनुमान जताया जा रहा है। हालांकि अब तक ऐसा नजर नहीं आया है।

कृषि विभाग के अनुसार वर्तमान में क्षेत्र में फसल की स्थिति काफी बेहतर  है। किसान बारिश रूकने के बाद एक बार फिर से कीटनाशक का छिड़काव करेंगे। इस बार जुलाई के 20 दिन बिना बारिश के निकलने के कारण फसल खराब होने की हालत में पहुंच गई थी।

इससे पहले बोवनी के बाद से कई गांवों में बारिश नहीं होने के कारण बोई गई फसलों को काफी नुकसान होने लगा था। बारिश की कामना को लेकर लोग तरह तरह के जतन भी करने लगे थे।

धार जिले के किसानों ने बताया कि हमने गांव तरफ बोवनी के बाद 20 दिनों तक बारिश नहीं हुई थी। इस कारण फसल मुरझाने लगी थीं। ग्रामीण बारिश के लिए हवन पूजन से लेकर टोने टोटके तक करने लगे थे। अब जाकर बारिश शुरू होने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं।

किसान गब्बर लववंशी ने बताया कि बारिश नहीं होने से फसल की ग्रोथ भी रुक गई थी लेकिन अब तीन चार दिनों से बारिश होने के बाद फसल की ग्रोथ तेजी से होने लगी है। बारिश से फसल को काफी फायदा हुआ है।

बारिश होने से पौधों को पानी के साथ नाइट्रोजन मिला है जिसे पौधों को पोषक तत्व की पूर्ति की है जिसे पौधा स्वस्थ दिख रहा वही फसले अभी अच्छी है अब कीटो का प्रकोप भी नही है। डॉ के एस किराड़े प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र धार

लम्बी खेंच के बाद बारिश होने से फसल को जीवनदान मिला है। जिससे अब तेजी से ग्राेथ देखी जा रही है। वहीं बारिश के चलते फसलो में बीमारियों का प्रकोप नही है।

आर एल जामरे, उपसंचालक धार कृषि विभाग


Related





Exit mobile version