एसपी ने किया था लाइन अटैच, सीबी सिंह को इनाम में मिला अमझेरा थाना


अवैध शराब परिवहन के मामले में एसडीएम की पिटाई और नायब तहसीलदार के अपहरण का इनाम, प्रभारी टीआई के भरोसे था अब तक अमझेरा थाना।


DeshGaon
धार Published On :
cb singh amjhera ti

धार। कुक्षी एसडीएम नवजीवन विजय पवार की पिटाई और डही नायब तहसीलदार के अपहरण के मामले में लाइन अटैच किए गए सीबी सिंह को दीपावली का इनाम मिला है।

तत्कालीन कुक्षी टीआई सीबी सिंह को एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने शुक्रवार देर शाम आदेश जारी कर अमझेरा टीआई पदस्थ किया है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर इस नियुक्ति को लेकर मंत्री समर्थक शुभकामनाएं दे रहे हैं।

गौरतलब है कि 12 सितंबर को बड़वानी के सिलावड़ से निकली अवैध शराब को पकड़ने गए कुक्षी एसडीएम पवार और डही नायब तहसीलदार को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा था। सरकारी गाड़ियां तक फोड़ दी गई थी और नायब तहसीलदार को अगवा तक कर लिया गया था।

इसके बाद पहुंची पुलिस टीम की फायरिंग के बाद नायब तहसीलदार को छोड़ दिया गया था। लापरवाही के बाद कुक्षी के तत्कालीन टीआई सीबी सिंह को लाइन अटैच किया गया था। लाइन अटैच रहने के 46 दिन बाद ही टीआई सिंह को अमझेरा थाने के रूप में तोहफा मिला है।

मंत्री समर्थकों में खुशी की लहर –

दरअसल सीबी सिंह बदनावर में रह चुके हैं। टीआई बदनावर रहते सिंह ने थाने को आईएसओ अवार्ड दिलवाया था। मंत्री के हाथों आईएसओ सर्टिफिकेट लिए थे। अमझेरा में इस नियुक्ति के बाद से दत्तीगांव समर्थकों में खुशी की लहर है।

यह खुशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी देखने को मिल रही है। ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि अमझेरा में चल रहे अवैध धंधों पर टीआई सिंह लगाम कस पाएंगे या समर्थकों के हाथ का मोहरा बनकर रह जाएंगे।


Related





Exit mobile version