सड़क पर उतरे आरटीओ, यात्री वाहन संचालकों में अफ़रा-तफ़री, फिर बड़ी कार्रवाई


-सीधी हादसे के बाद सक्रिय हुआ परिवहन विभाग
-आरटीओ ने सड़क पर उतरकर संभाला मोर्चा
-यात्री वाहनों पर लगातार होगी कार्रवाई


आशीष यादव
धार Published On :

धार। सीधी बस हादसे के बाद प्रदेश भर में परिवहन विभाग कि नींद उड गई है। लंबे समय से बेहाल परिवहन व्यवस्थाओं को देखने के लिए जिम्मेदार अधिकारी अब अपने दफ्तरों से सड़कों पर निकल आए है। सभी जिले में आयुक्त ओर जिला कलेक्टर के निर्देश के बाद जिला परिवहन अधिकारी ओर उनकी टिम खस्ताहाल यात्री बसों पर कार्रवाई कर रहे हैं। धार परिवहन विभाग के अधिकारी ज्ञानेंद्र वैश्य ने हाईवे बायपास पर यात्री बसों की चेकिंग की।

187 बसों पर कार्रवाई, 3 लाख रुपये से अधिक राजस्व –– जिले में यात्री बसें परिवहन विभाग के नियमों का पालन करवा रहा है लेकिन बसों में क्षमता से अधिक सवारियों को बसों में भरकर सड़क पर दौड़ रही हैं। जिससे सवारियों की जान खतरे में आ गई है। यहां मिले निर्देश के बाद जिला परिवहन अधिकारी लगातार कार्रवाई कर रहे है।

इस कार्रवाई के दौरान RTO ने 187 अधिक यात्री बसों को रोका और बसों के परिमिट, बीमा, फिटनेस और अन्य आवश्यक दस्तावेजों सहित बसों मे होने सुविधाओं कि सघन जांच की बसों पर चालानी कार्रवाई करते हुए चालान की राशि वसूल की व दो वाहनों पर बिना पीयूसी की कार्रवाई की।  इसी तरह चार वाहनों की जब्त किया गया और दो के फिटनेस निरस्त किये वहीं 1.30 लाख  रुपये शमन शुल्क की वसूली की। परिवहन अधिकारी ने बताया कि उनके द्वारा बसों के फिटनेस और परमिट कि लिस्ट के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

16 बसों पर अवरलोड की करवाई की… जिले के मार्ग पर चल रही बसों को रोककर उन पर कार्रवाई के दौरान ये बात सामने आई है कि बसों में क्षमता से अधिक सवारियों को भरा जा रहा है। जिस पर परिवहन अधिकारी ने करीब 16 बसों पर कार्रवाई करते हुए 50 हजार का चालान काटा है और उन्हें निर्धारित सीट के अनुसार की सवारी बैठाने की हिदायत दी है।

फिटनेस, बीमा और स्पीड गर्वनर की जा रही जांच…  परिवहन अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान बसों में परमिट तो सही मिल रहा है, लेकिन स्पीड और क्षमता से अधिक सवारी भरी जा रही हैं। अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान स्पीड गर्वनर, पीओसी, फिटनेस व बीमा की स्थिति की भी जांच की जा रही है। मार्ग पर कार्रवाई करने के बाद परिवहन विभाग यात्री बसों व छोटे वाहनों पर कार्रवाई कर रहा हैं।

वहीं जिले में लगातार को परिवहन विभाग ने आकस्मिक कार्रवाई की तो कई वाहन सड़कों पर नियम विरुद्ध दौड़ते हुए मिले। इनमें से कुछ वाहनों को जब्त किया तो कुछ से टैक्स और खामियां होने पर चालान बनाकर राशि वसूली गई।

चैकिंग की जानकारी लगने के बाद कई वाहन चालकों ने अपना रास्ता बदल दिया तो कुछ वाहन चैकिंग की जानकारी लगने पर दूसरे रास्तों पर मुड़ गए। इधर, आरटीओ ने बताया कि स्टाफ की समस्या होने के कारण मनमाफिक कार्रवाई नहीं हो पा रही है।

आरटीओ द्वारा जिले के बस मालिकों की बैठक ली गई वह बैठक में सभी बस मालिकों को सख्त निर्देश दिये कि बसों में अवलोडिंग और अनफिट बसों को ना चलाएं और जो शासन के नियम हैं उनका पालन करें। ऐसा नहीं होने पर कार्रवाई की जाएगी।

 

जिले में लगातार कार्रवाई चल रही है सभी बस मालिकों की बैठक लेकर बस मालिकों को समझाईश दी है कि बसों को नियम से चलाया जाए क्योंकि करवाई जारी है और आगे भी रहेगी।

ज्ञानेंद्र वैश्य, आरटीओ धार


Related





Exit mobile version