कोरोना काल में भी धार के आरटीओ ने वसूले 40.75 करोड़ रुपये


धार के परिवहन विभाग को इस साल  46 करोड़ रुपये वसूली का लक्ष्य दिया गया है  इसके मुकाबले फरवरी तक विभाग ने 37 करोड़ की वसूली कर ली थी


आशीष यादव आशीष यादव
धार Updated On :

धार। बीते साल ज्यादातर समय देश में लॉकडाउन के कारण सभी सरकारी कार्यालय बंद थे ऐसे में आशंका थी कि राजस्व वसूली भी प्रभावित होगी। हालांकि 31 मार्च आते-आते यह आशंका भी खत्म हो रही है। लॉक डाउन समाप्त होने के बाद से ही सरकारी विभाग वसूली के अपने टारगेट को पूरा करने के लिए हर तरह से जुट गए हैं।

धार के परिवहन विभाग को इस साल  46 करोड़ रुपये वसूली का लक्ष्य दिया गया है  इसके मुकाबले फरवरी तक विभाग ने 37 करोड़ की वसूली कर ली थी अकेले पिछले व दिनों में ही विभाग ने तेजी से राजस्व की वसूली की है और करीब 40.75 करोड़ रुपये वसूले हैं। यह वसूली टारगेट के मुकाबले करीब 90% है। बता दें कि पिछले बार कोविड नहीं होने के बावजूद 67.54 करोड़ का लक्ष्य था जो 54.15 करोड़ ही प्राप्त हुआ था।

तीन मांह तो कामकाज पूरा रहा था बन्द: आरटीओ कार्यालय की इस वसूली माना जा रहा है 22 मार्च के करीब 3 माह तक कोई का प्रकोप होने से आरटीओ कार्यालय बंद होने से वसूली नहीं हुई उसके बाद बस मालिकों और विभागों में टैक्स को लेकर खींचतान भी रही है ऐसे में 90 फीसदी वसूली को विभाग संतुष्ट भी है और विभाग को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में अच्छी वसूली हो सकती है। वित्तीय साल के आख़िरी दिन तक लक्ष्य पूरा करने की उम्मीद जताई जा रही है।

स्टाफ की कमी से जूझ रहा विभाग: टारगेट की दौड़ में भाग रहे विभाग की अपनी भी कई परेशानियां  हैं।  विभाग में आरटीओ के अलावा केवल 6 बाबू और कुछ लोगों अमला है। जिले में केवल मुख्यालय है। ब्लॉक स्तर पर किसी पोस्टिंग का प्रावधान नहीं है ऐसे में विभाग के स्टाफ की कमी से जूझ रहा है वहीं यहां पूर्व में एक इंस्पेक्टर पदस्थ थे जो अब नहीं होने से परेशानी आ रही है

वन टाइम सेटलमेट स्कीम की जारी:  सरकार ने गाड़ियों का टैक्स जमा नहीं करने वाले के लिए वन टाइम सेटेलमेंट की सरल समाधान योजना लागू की है जिसके तहत बकाया टैक्स पर पंजीयन की अवधि के आधार पर छूट का प्रावधान किया है। आरटीओ की मानें तो करीब दो सौ गाड़ी मालिकों को नोटिस भी जारी किए हैं।

योजना में 5 साल पुराने पंजीयन वाली गाड़ियों को बकाया में 20 फीसदी की और 5 से 10 साल पुराने गाड़ियों को 40 प्रतिशत छूट मिलेगी। इसके अलावा 10 से15 साल पुरानी गाडी के मालिकों को 50 फ़ीसदी ओर 15 साल से पुराने पंजीकृत वाहनों के मालिकों को बकाया पर 90 फ़ीसदी वटक की छूट दी जाएगी।  90फ़ीसदी की छूट के लिए पंजीयन निरस्ती और गाड़ी स्क्रैप करवाने के लिए सहमति देनी होगी। यह स्कीम 31 मार्च 21 तक रहेगी।

ज्यादा वाहनों की बिक्री से ही पूरा हो सकता है लक्ष्य: जानकारों की मानें तो दोपहिया – चौपहिया और भारी वाहनों की ज्यादा बिक्री से ही आरटीओ विभाग के राजस्व लक्ष्य की पूर्ति हो सकती है लेकिन इस सत्र में अभी तक वाहनों की बिक्री का आंकड़ा पिछले वर्ष के आंकड़ों से काफी कम है। जबकि राजस्व का लक्ष्य ज्यादा है।

 

इस बार जो लक्ष्य दिया था उसमे हमे 90 प्रतिशत तक पूर्ण कर लिया है। कुछ दिन बाकी है हमें पूरी उम्मीद है कि टारगेट पूरा जाएगा।

ज्ञानेंद्र वैश्य आरटीओ धार



Related