धारः जिले भर में व मुख्यालय पर धूमधाम से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस


गणतंत्र दिवस के लिए विभिन्न विभागों की झांकी तैयार होने लगी हैं। नगर पालिका, जिला पंचायत, कृषि विभाग, पीएचई, उद्यानिकी, मत्स्य, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकी प्रस्तुत की जाएगी।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :
dhar-tableau

जिले में गणतंत्र दिवस समारोह गाइड लाइन के साथ पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
धार। कोरोना की वैक्सीन आने के बाद अब गणतंत्र दिवस पर आजादी का जश्न धूमधाम से मनाया जाएगा। जिले में गणतंत्र दिवस समारोह कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के साथ ही पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।

जिला व मुख्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी होने लगी है। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह किला मैदान में आयोजित किया जाएगा। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजवर्धन सिंह दत्तीगांव द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली जाएगी। साथ ही मुख्यमंत्री के गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन किया जाएगा।

गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा शासन की योजनाओं पर केंद्रित चलित झांकियां भी निकाली जाएगी। इस वर्ष कोरोना संक्रमण से सुरक्षा का संदेश झाकियों में रहेगा।

बनना पूर्ण हुई झांकियां – 

गणतंत्र दिवस के लिए विभिन्न विभागों की झांकी तैयार होने लगी हैं। नगर पालिका, जिला पंचायत, कृषि विभाग, पीएचई, उद्यानिकी, मत्स्य, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकी प्रस्तुत की जाएगी।

26 जनवरी कार्यक्रम के बाद समस्त झांकिया दर्शकों को देखने को मिलेंगी। कृषि विभाग द्वारा झांकी तैयार की गई है जिसमें किसानों को उन्नत व फार्मा किसानी की जानकारी दी जा रही है। वहीं जिला हॉस्पिटल की झांकी में कोविड-19 की जानकारी देते हुए बताया गया है। पीएचई जल-जीवन व पानी को बचाने के लिए जागरूकता फैलाने का संदेश देते हुए झांकी बना रहा है।

dhar-tableau-phe

नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम – 

एडीएम शैलेंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह से ऐसा पहली बार होगा जब परेड में एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाइड, शौर्य दल आदि भाग नहीं लेंगे। शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान का आयोजित किया जाएगा व कार्यक्रम में बच्चों को शामिल नहीं किए जाएंगे। जिला पंचायत कार्यालय में प्रशासनिक समिति प्रधान द्वारा औपचारिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा व राष्ट्रीय गान होगा।

जिला प्रशासन कलेक्ट्रेट में भी होगा झंडावंदन – 

26 जनवरी को सुबह साढ़े सात बजे सभी विभागों द्वारा झंडावंदन होगा व आठ बजे कलेक्टर कार्यालय व नौ बजे किला मैदान में मुख्य आयोजन होगा जो कोरोना गाइडलाइन के अनुसार आयोजित किया जाएगा।

शासन के निर्देशानुसार जिले के समस्त स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान शॉल-श्रीफल से उनके घर जाकर किया जाएगा। भारत पर्व में ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। हर वर्ष मुख्य समारोह के लिए पहले से स्कूलों द्वारा रिहर्सल कराई जाती थी, जो इस वर्ष नहीं हुई।



Related