धार में पुलिस की पहल: चार दिनों में 277 शिकायतों का समाधान, जनता को मिला त्वरित न्याय


धार पुलिस ने चार दिनों में सीएम हेल्पलाइन पर लंबित 277 शिकायतों का समाधान कर जनता को त्वरित न्याय प्रदान किया। अधिकारियों ने बैठक कर शिकायतों के शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए, जिससे नागरिकों की समस्याओं का समाधान तेजी से संभव हो सका।


आशीष यादव
धार Published On :

प्रदेश के मुख्यमंत्री जहां जनता की सेवा के लिए लगातार प्रयासरत हैं, वहीं पुलिस भी नागरिकों की समस्याओं के निपटारे में पूरी तत्परता से जुटी हुई है। मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शिकायत पुलिस मुख्यालय भोपाल, डी.सी. सागर (भा.पु.से.) ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अधिकारियों की बैठक आयोजित कर सीएम हेल्पलाइन 181 पर दर्ज शिकायतों के शीघ्र समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए। धार पुलिस ने इस अभियान के तहत चार दिनों में 277 लंबित शिकायतों का समाधान कर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।

 

इस बैठक में, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी.सी. सागर ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय धार में आयोजित समीक्षा बैठक में शिरकत की। उनके आगमन पर पुलिस महानिरीक्षक इंदौर (ग्रामीण) जोन, अनुराग, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (ग्रामीण) रेंज, निमिष अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह ने पुष्पगुच्छ से उनका स्वागत किया।

 

जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान सर्वोच्च प्राथमिकता:

बैठक के दौरान लंबित सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के लिए जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जनता की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुनें और उचित समाधान प्रदान करें। धार पुलिस ने पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में चार दिनों के भीतर 277 शिकायतों का संतोषजनक समाधान कर जनता को न्याय दिलाने में सफलता प्राप्त की है।

बैठक में उपस्थित अधिकारीगण:

इस बैठक में पुलिस महानिरीक्षक इंदौर (ग्रामीण) अनुराग, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (ग्रामीण) रेंज निमिष अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार डॉ. इन्द्रजीत बाकलवर, नपुअ धार रविन्द्र वास्कले, रक्षित निरीक्षक पुरूषोत्तम बिश्नोई, साइबर प्रभारी भैरूसिंह देवड़ा, यातायात निरीक्षक प्रेमसिंह ठाकुर सहित जिले के सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे।

 

दिशा लर्निंग सेंटर का वर्चुअल उद्घाटन:

पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश शासन सुधीर कुमार सक्सेना (भा.पु.से.) ने पुलिस लाइन धार में अधिकारियों और कर्मचारियों के बच्चों की शैक्षिक आवश्यकताओं के लिए ‘दिशा लर्निंग सेंटर’ का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस केंद्र का उद्देश्य पुलिसकर्मियों के बच्चों के व्यक्तित्व विकास और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहयोग देना है। पूरे प्रदेश के पुलिस लाइन, विसबल वाहिनी मुख्यालय तथा प्रशिक्षण संस्थानों में ऐसे दिशा लर्निंग सेंटर स्थापित किए गए हैं, जिनका उद्घाटन पुलिस महानिदेशक द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया।


Related





Exit mobile version