धार में थानों के प्रभारियों का बड़ा फेरबदल: अपराध नियंत्रण में लापरवाही पर दो निरीक्षक लाइन अटैच


धार पुलिस विभाग में अपराध नियंत्रण में लापरवाही के चलते गंधवानी और राजगढ़ थानों के निरीक्षकों को लाइन अटैच किया गया। इसके साथ ही 6 अन्य थानों के प्रभारियों की तैनाती में बदलाव किए गए हैं।


आशीष यादव
धार Published On :

धार पुलिस बदलाव के मूड में दिखाई दे रही है। बदलाव की झलक बुधवार रात को दिखाई दी जब देर रात थाना प्रभारियों की जिम्मेदारियों में व्यापक परिवर्तन किया गया। इस बदलाव के तहत गंधवानी और राजगढ़ थाना क्षेत्रों के प्रभारी निरीक्षकों को लाइन अटैच कर दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार, गंधवानी थाना प्रभारी कैलाश बारिया पर यह आरोप था कि वे इलाके में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने में असफल रहे। इसी कारण एसपी मनोज कुमार सिंह ने उन्हें धार के रक्षित केंद्र में अटैच करने का निर्देश दिया है।

 

इस बदलाव के तहत कुल 6 अन्य थानों में भी नई नियुक्तियां की गई हैं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी आदेश में बताया गया है कि कार्य निरीक्षक अनिल कुमार जाधव को गंधवानी थाना का नया प्रभारी बनाया गया है, जबकि कैलाश बारिया को गंधवानी से हटाकर रक्षित केंद्र धार भेजा गया है।

बदनावर से कार्य निरीक्षक दीपक चौहान को राजगढ़ थाना की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वहीं निरीक्षक संजय रावत को राजगढ़ से रक्षित केंद्र धार भेजा गया है। इसके अलावा निरीक्षक संतोष कुमार दूधी को रक्षित केंद्र धार से धामनोद, कार्य निरीक्षक अमित सिंह कुशवाह को धामनोद से बदनावर, निरीक्षक रामसिंह राठौर को कानवन से मांडव और निरीक्षक अभय नेमा को मांडव से कानवन का प्रभारी बनाया गया है।

 


Related





Exit mobile version