रुपयों के लेन-देन में चली गोली, लिस्टेड गुंडे व कांग्रेसी नेता के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण


पिता व बेटी पर किया प्राणघातक हमला, रास्ता रोककर की मारपीट, घायल को किया गया रेफर, दो युवकों को आई चोट।


DeshGaon
धार Published On :
dhar firing

धार। ग्राम नालछा में स्थित सदर बाजार में रुपयों के लेन-देन की बात को लेकर थाने के लिस्टेड गुंडे व कांग्रेसी नेता ने गुरुवार की देर रात में फायर कर दिया और गोली अधेड़ के हाथ में जा लगी।

प्राणघातक हमले के बाद कांग्रेसी नेता जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। इधर ग्रामीणों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे व घायल को धार भेजा गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद घायल को परिजन लेकर इंदौर लेकर चले गए। साथ ही पूरे मामले की जांच नालछा पुलिस ने शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात करीब पौने नौ बजे कमल (48 साल) पिता कनकमल जैन अपनी बेटी लवीना को लेकर अस्पताल की ओर जा रहे थे, तभी आरोपी ने सदर बाजार में रास्ता रोका व अचानक विवाद शुरू कर दिया।

पहले आरोपियों ने लकड़ी व सरिये से मारपीट की, जिसमें युवती लवीना को चोट आई। इसके बाद आरोपियों ने अचानक गोली चला दी व मौके से फरार हो गए।

मामले की सूचना पर पुलिस ने अनिल पिता बाबुलाल, जयदीप पिता अनिल व कुलदीप पिता अनिल के खिलाफ विभिन्न धारा में प्रकरण दर्ज किया है।

आरोपी अनिल थाने का लिस्टेड गुंडा है तथा उसके खिलाफ अभी तक कुल 14 प्रकरण दर्ज हैं। नालछा में चली गोली के बाद फरार आरोपियों की तलाश के लिए एक टीम गठित की गई है।

टीआई रोहित कछवाया ने बताया कि

प्रवीण जैन की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। पिता व बेटी अस्पताल की ओर जा रहे थे, तभी अचानक विवाद करते हुए आरोपियों ने मारपीट की। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।



Related