धारः पुलिस ने कच्‍ची शराब के ठिकानों पर दी दबिश, 8000 लीटर से अधिक कच्‍ची शराब नष्‍ट कर दर्ज किए प्रकरण


– सीएसपी देवेंद्र सिंह धुर्वे के नेतृत्‍व में पुलिस टीमों ने की कार्रवाई, टायरों के ट्यूबों में भरकर छुपाई गई थी कच्‍ची शराब, मौके से फरार हुए आरोपियों की तलाश जारी।


DeshGaon
धार Published On :
dhar kachchi daru

धार। धार पुलिस ने अवैध हाथ भट्टी की कच्ची देशी शराब बनाने वालों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तिरला के ग्राम खादनबुजुर्ग भडकला नाला क्षेत्र में दबिश देकर अवैध रूप से बनाई जा रही कच्‍ची शराब को नष्‍ट कर दिया।

पुलिस ने घटनास्‍थल से लोहे के ड्रम, टायरों के ट्यूब में भरी हाथ भट्टी महुआ शराब को जब्त किया। पुलिस की दबिश देने से पहले ही अवैध शराब बनाने वाले आरोपी भागने में सफल हो गए। पुलिस अज्ञात पर दो प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

धार जिले में अवैध शराब तस्‍करी एवं हाथ भट्टी कच्‍ची देशी शराब बनाने में संलिप्‍त गिरोह की धरपकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक देंवेंद्र पाटीदार के नेतृत्‍व में जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक दिनेश शर्मा को उचित कार्रवाई के लिए लगाया था।

सोमवार को नगर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह धुर्वे को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ दिनों से तिरला के ग्राम खादनबुजुर्ग भडकला नाला में हाथ भट्टी की कच्‍ची महुआ शराब बनाने का कारोबार किया जा रहा है।

मुखबिर की सूचना पर सीएसपी देवेंद्र सिंह धुर्वे के नेतृत्व में थाना प्रभारी तिरला निरीक्षक जयराज सोलंकी, थाना प्रभारी नौगांव निरीक्षक आनंद तिवारी, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक दिनेश शर्मा, थाना प्रभारी राजगढ़ निरीक्षक कमल सिंह पवार, थाना प्रभारी पीथमपुर निरीक्षक समीर पाटीदार, यातायात प्रभारी धार सूबेदार रोहित निक्कम, सूबेदार रविन्द्र कुशवाह व पुलिस लाइन धार की टीम का गठन किया गया।

टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए थाना तिरला के ग्राम खादनबुजुर्ग पहुंचीजहां भडकला नाला में पास भट्टी, कई सारे ड्रम व अन्य उपकरण मिले। आरोपी क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति का लाभ लेकर पुलिस के मौके पर आने के पहले ही भाग निकले।

घटनास्थल पर कई हाथ भट्टियां बनी हुईं थीं। टीम को मौके से प्लास्टिक व लोहे के ड्रमों में महुआ का लहान मिला। टीम द्वारा मौके पर 41 प्लास्टिक के ड्रमों में महुआ लहान करीबन 8,000 लीटर जिसकी कीमत 4000 रुपये होगी, को नष्ट किया।

थाना तिरला पुलिस द्वारा मौके से 41 प्लास्टिक के ड्रम, 4 नग लोहे के ड्रम, रबर के ट्यूब में भरी 147 लीटर कच्ची महुआ शराब जिसकी कीमत 15550/- रुपये को जब्त कर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध आबाकरी एक्‍ट में प्रकरण दर्ज किया गया।



Related