धार। पुलिस अधीक्षक धार आदित्य प्रताप सिंह द्वारा जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत मनावर थाने के सिंघाना चौकी पुलिस को अंतर्राज्य अवैध हथियार तस्कर को पकड़ने में कामयाबी मिली है।
धार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार देवेंद्र पाटीदार, एसडीओपी मनावर करण सिंह रावत के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बृजेश मालवीय और सिंघाना पुलिस चौकी उप निरीक्षक अभिषेक यादव को कार्रवाई के लिए लगाया गया।
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी सिंघाना क्षेत्र में बड़वानी मार्ग पर प्लासी फाटे पर अवैध हथियार तस्कर सुरजीत सिंह (25 साल) पिता नानू सिंह सिकलीगर निवासी लालबाग थाना धामनोद हाल मुकाम ग्राम सिंघाड़ा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
पुलिस ने सुरजीत सिंह सिकलीगर से भारी मात्रा में अवैध हथियार जब्त किया है, जिसमें 19 देसी 12 बोर के कट्टे, दो देशी पिस्टल, एक देसी रिवॉल्वर, 312 बोर के जिंदा कारतूस और तीन पिस्टल के जिंदा कारतूस भी जब्त किए गए।
जब्त किए गए हथियारों की कीमत लगभग एक लाख 80 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी सुरजीत सिंह के खिलाफ 25, 27 आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है और उसे गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ कर रही है।