धार। ग्राम पिपलिया में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात लगभग एक बजे धार पुलिस की एक टीम ने घेराबंदी करके दो चार पहिया वाहन से अवैध शराब को जब्त किया। इन वाहनों को रोकने के लिए सादलपुर पुलिस टीम ने करीब डेढ़ किलोमीटर तक पीछा किया।
इसके बाद शासकीय वाहन को बोलेरो वाहन के सामने लगाकर शराब से भरे हुए वाहनों को रोका व तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार आरोपी इंदौर व पीथमपुर क्षेत्र के निवासी हैं जिन्हें गुरुवार दोपहर में कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा।
कार्रवाई की जानकारी देते हुए सादलपुर टीआई विश्वदीप सिंह परिहार ने बताया कि मुखिबर से सूचना मिली थी कि दो वाहनों में शराब भरकर कुछ लोग बड़वानी तरफ से तीसगांव की ओर आ रहे हैं।
सूचना के आधार पर रात में करीब एक बजे रोड गश्त टीम ने वाहन का पीछा किया व दोनों वाहनों को जब्त किया गया। पुलिस ने बगैर नंबर की बोलेरो वाहन से 15 पेटी देशी शराब व आल्टो क्रमांक एमपी-09 डब्लूसी- 3476 से 7 पेटी शराब को जब्त किया है।
पुलिस ने अवैध शराब परिवहन के मामले में अभिमन्यु पिता सत्येष निवासी किशनगंज (इंदौर), अनुज पिता तेज बहादुर निवासी पीथमपुर, नदीम पिता मोहम्मद हुसैन निवासी किशनगंज (इंदौर) व फारुख के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
इस मामले में फारुख नाम का आरोपी अभी फरार है। शराब सहित दोनों वाहनों की कुल कीमत करीब सात लाख रुपये आंकी गई है।