डकैती की योजना बना रहे दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा, चार बदमाश भाग निकले


इंदौर, बड़वानी सहित अन्य जिलों से चोरी हुई 12 बाइक भी जब्त की। अंधेरे का फायदा उठाकर चार बदमाश जंगल की ओर भाग निकले।


DeshGaon
धार Published On :
dhar-police-docaity

धार। रात के अंधेरे में कपास के खेतों के बीच बैठकर डकैती की योजना बना रहे बदमाशों को सूचना मिलने पर बाग पुलिस ने गुरुवार की देर रात में कार्रवाई की और दो बदमाशों को पकड़ लिया।

जानकारी के मुताबिक, कुछ छह बदमाश क्षेत्र से निकलने वाले लोगों को धमकी देकर लूट की घटना को भी अंजाम देने की फिराक में थे। इसके पहले ही पुलिस टीम ने घेराबंदी करके पकड़ने की कोशिश की।

हालांकि कुल छह में से पुलिस टीम दो ही बदमाशों को पकड़ पाई तथा शेष चार बदमाश अंधेरा होने का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग गए। पूरे मामले की जानकारी बाग थाने पर शुक्रवार को एसडीओपी कुक्षी एवी सिंह व बाग टीआई रोहित कछावा द्वारा दी गई।

जंगल की ओर भागे चार बदमाश –

बाग टीआई कछावा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि बाग टांडा रोड़ पर बाकी घाट पर कुछ अज्ञात बदमाशों के द्वारा आने-जाने वाले वाहनों को रोककर लूट/डकैती करने की योजना बना रहे हैं।

इस सूचना पर पुलिस बल रवाना किया गया व दबिश दी गई तथा झाड़ियो में छुपकर बैठे बदमाशों को पुलिस बल की मदद से दोनों तरफ से घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया गया तो वे भाग कर अपनी-अपनी मोटरसाइकिल लेकर भागने लगे, जिन्हें बमुश्किल से घेराबंदी कर दो बदमाशों को पकड़ा जा सका।

तभी चार बदमाश अंधेरे के कारण बबूल की कंटीली झाड़ियों व जंगल पहाड़ी का फायदा उठाकर भागने मे सफल हो गए। कछावा ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाशों के नाम-पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम समीर पिता बहादुर सिंह व छोटु पिता केल सिंह तथा फरार हुए बदमाशों के नाम महेन्द्र पिता राम सिंह, संतोष उर्फ संजय पिता हिन्दु, रविन्द्र उर्फ टेटिया पिता गटलिया व जगदीश उर्फ जगदीया पिता विजय सिंह बताया है।

चोरी की 10 बाइक जब्त –

पुलिस ने दोनों बदमाशों से दो बाइक, 12 बोर का देशी कटटा, जिंदा कारतूस व फालिया जब्त किया। कछावा के अनुसार आरोपी समीर पिता बहादुर सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर जिला धार, बड़वानी, आलीराजपुर, इंदौर से भी मोटरसाइकिल चोरी कर लाकर अपने–अपने घरों में छुपाकर रखना बताया।

इसके बाद पुलिस ने कुल 12 बाइक जब्त की है। उक्त आरोपी सहित चोरी की बाइक जब्त करने में उपनिरीक्षक सुरेन्द्र कनेश, मानिम टोप्पो, सहायक उपनिरीक्षक दशरथसिंह चौहान, निलेश कुमार, प्र.आर. 248 मोहन बोडाना, आर.821 रामसिंह, आर. 830 भावसिंह रावत, आर. 528 सीताराम, आर.713 राजु कनेश, आर. 588 कैलाश गेहलोत का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


Related





Exit mobile version