क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर पुलिस ने पकड़ा चंदन के पेड़ चोरी करने वाला गिरोह

आशीष यादव
धार Published On :
dhar-police-action

धार। चंदन के पेड़ चोरी करने आए बदमाशों को कोतवाली पुलिस टीम ने पकड़ा हैं, जिनकी लंबे समय से तलाश की जा रही थी। चंदन पेड़ चोरी करने वाले बदमाशों को दबोचने के लिए पुलिस टीम लगातार कोशिश कर रही थी और इसी दौरान उन्हें खबर मिली कि देलमी रोड स्थित एक ढ़ाबे के समीप एक चार पहिया वाहन खड़ी हैं, जिसमें तीन लोग सवार हैं जो चंदन के पेड़ चोरी करनेवाले गिरोह से संबंध रखते हैं।

खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची व वाहन की तलाशी लेने पर उन्हें आरोपियों से 12 बोर के देशी कट्टे सहित जिंदा कारतूस मिले। साथ ही पुलिस ने वाहन में सवार तीन लोगों को पकड़ा व थाने ले जाकर सख्ती से पूछताछ की जिसमें बदमाशों ने चंदन के पेड़ चोरी करने का प्रयास करने की बात कबूली है। उक्त तीनों बदमाशों को पकड़ने में कोतवाली पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

दरअसल 23 मार्च को कोतवाली थाना अंतर्गत मांडव रोड स्थित जीराबाद पैलेस से कुछ बदमाश चंदन के पेड़ चोरी करके ले गए थे। बदमाश रात के अंधेरे का फायदा उठाकर आए व कई पेड़ चोरी करके ले गए।

मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी आदित्य प्रताप सिंह के द्वारा एडिशनल एसपी देवेंद्र पाटीदार के मार्गदर्शन व सीएसपी देवेंद्र धुर्वे के निर्देशन में कोतवाली पुलिस को लेकर एक टीम बनाई थी।

इसके बाद से ही पुलिस टीम लगातार प्रयास कर रही थी। कोतवाली पुलिस ने क्राइम ब्रांच टीम का सहयोग लिया व जिले में मुखिबर तंत्र को सक्रिय किया।

कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए कोतवाली टीआई कमल सिंह पंवार ने बताया कि पेड़ चोरी हुए स्थान से लेकर पूरे मार्ग के कई सीसीटीवी फुटेज देखे गए थे। इसी दौरान देलमी रोड पर एक कार क्रमांक एमपी09टी5853 में कुछ लोगों के बैठे होने की सूचना मिली थी।

इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची व निजाम (40 वर्ष) पिता कुतुबुद्धीन, सखराम पिता पुटिया व रहीम पिता शहजाद को पकड़ा व थाने ले जाकर सख्ती से पूछताछ की।
पुलिस को आरोपी रहीम व जगदीश से एक-एक 12 बोर का देशी कट्टा मिला, जिसे जिंदा कारतूस के साथ जब्त कर कोतवाली थाने पर प्रकरण दर्ज किया गया है।

कोर्ट में किया पेश, पेड़ जब्त होना बाकी –

टीआई पंवार ने बताया कि बदमाशों से सख्ती से पूछताछ की गई तो तीनों ने अपने साथी राजू पिता छोटे खान के साथ मिलकर 23 मार्च को जीराबाद पैलेस में स्थित होटल के पिछले हिस्से से चंदन के पेड़ चोरी करने की बात कबूल की।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें पर रिमांड लिया गया है। पुलिस अब होटल के पिछले हिस्से से चोरी किए गए चंदन के पेड़ को बदमाशों द्वारा बताए गए स्थानों से जब्त करेगी।

तीनों बदमाशों को पकड़ने के लिए बनाई गई टीम में प्रभारी सीएसपी निलेश्वरी डावर, टीआई कमल सिंह पंवार, क्राइम ब्रांच प्रभारी संतोष कुमार पांडे, उपनिरिक्षक सुरेंद्र सिंह वास्कले, कार्यवाहक उपनिरीक्षक धीरज सिंह राठौर, प्रधान आरक्षक हेमंत राजपुरोहित, प्रआर गजेंद्र, आरक्षक सुनिल, प्रशांत, शुभम सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।


Related





Exit mobile version