नपा की नई तैयारी, ख़ास के साथ अब आम लोगों की सड़क भी होगी उजियारी


जिन इलाकों में रात को सड़क पर अंधेरा छाया रहता था अब उन्हें रोशन किया जा रहा है।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :

शहर में अब तक केवल अधिकारियों के घरों की सड़कें ही रोशनी से जगमगाती थीं, लेकिन अब नगर पालिका कुछ नया कर रही है। नपा अध्यक्ष नेहा महेश बोडाने ने इसके लिए पिछले दिनों अपने प्रयास तेज़ किए हैं। इसके बाद अब नागदा-गुजरी मार्ग पर भी लाइटिंग का काम शुरू होने जा रहा है।

 

सालों से जनता रोशनी का इंतजार कर रही थी। अब डेढ़ करोड़ की लागत से लगाए जा रहे 350 पोल का काम एक सप्ताह में शुरू किया जाएगा।

 

नागदा-गुजरी मार्ग पर सालों से लोग रोशनी की कमी से परेशान थे। अब इस मार्ग पर लोगों को रात में सुरक्षित आने-जाने की सुविधा मिलेगी। शहर की व्यस्ततम सड़क में शामिल नागदा-गुजरी रोड पर सेंट्रल लाइटिंग का कार्य प्रगति पर है। विद्युत पोल लगाने का काम अंतिम चरण में है और सप्ताह के अंत तक लाइट लग जाएगी, जिससे रात के समय सड़क पर रोशनी रहेगी और हादसे भी कम होंगे।

 

सालों पहले फोरलेन मार्ग का निर्माण हुआ था, जिसमें शहर का बड़ा हिस्सा शामिल है। बायपास स्थित ब्रिज से लेकर मांडू नाका तक का क्षेत्र शहरी क्षेत्र में आता है। नौगांव की ओर सबसे अधिक दिक्कत रात के समय होती थी, जब बड़े वाहन क्षेत्र से गुजरते थे और अंधेरे के कारण कई हादसे हो चुके हैं। रहवासियों ने कई बार लाइट लगाने की मांग की थी। इसके बाद नपा ने सेंट्रल लाइटिंग के लिए टेंडर आमंत्रित किए। डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से 350 इलेक्ट्रिक पोल लगाए जा रहे हैं। ठेकेदार ने नौगांव के बाद जिला अस्पताल रोड तक पोल लगाने का काम पूरा कर लिया है।



Related