धारः नगरपालिका ने बस स्टैंड पर अतिक्रमण कर रखे ओटलों को तोड़ा, गुमटियां हटाईं


एक दिन पहले दी गई चेतावनी के बाद शनिवार को नगरपालिका और पुलिस विभाग का बल संयुक्त रुप से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए बस स्टैंड पहुंचे।


DeshGaon
धार Published On :
dhar bus stand encroachment

धार। शहर में लगातार हो रहे अतिक्रमण को लेकर शनिवार को नगरपालिका के अमले ने अलसुबह बस स्टैंड पहुंच कर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के ओटले व टीन शेड पर कार्रवाई की।

स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत शहर के बस स्टैंड को अब अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है। हालांकि इसके लिए अधिकारियों की टीम को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा क्योंकि स्टैंड पर कई लोगों ने दुकान के बाहर ओटलों का निर्माण कर लिया था।

कई लोगों ने अवैध रुप से गुमटियां रख दी थी। ऐसे में एक दिन पहले दी गई चेतावनी के बाद शनिवार को नगरपालिका और पुलिस विभाग का बल संयुक्त रुप से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए बस स्टैंड पहुंचे।

यहां पर तीन घंटे की कार्रवाई की गई और इस दौरान 8 गुमटियों को जब्त किया गया। साथ ही कई गुमटी संचालकों को 12 घंटे का समय दिया गया है ताकि वे स्वयं ही अपनी गुमटी को हटा लें।

कार्रवाई के दौरान सीएमओ निशिकांत शुक्ला, सीएसपी देवेंद्र सिंह धुर्वे, यातायात टीआई राजेश बारवाल मौजूद थे।

शनिवार को सुबह 11 बजे कार्रवाई की शुरुआत बस स्टैंड के मुख्य हिस्से से की गई, जहां पर दुकानों के बाहर बने टीनशेड तोड़े गए। साथ ही पक्के निर्माण पर जेसीबी चली व सभी को तोड़ दिया गया।

इसी तरह दुकान के बाहर लोहे की जालियां लगाकर अतिक्रमण करने वाले लोगों की जालियों को जब्त कर लिया गया। नपा ने कार्रवाई के दौरान 10 लोगों के टीनशेड तोड़े व सामान को जब्त कर लिया। नपा के अमले ने तीन घंटे कार्रवाई के दौरान चार ट्रॉली अतिक्रमण कर रखे गए सामान को जब्त किया है।

गंदगी करने पर लगेगा जुर्माना –

अतिक्रमण को लेकर की गई कार्रवाई के दौरान कई लोगों ने बहस भी की लेकिन अमले ने किसी की भी नहीं सुनी व अतिक्रमण तोड़कर ही माने। कार्रवाई बस स्टैंड से पठठा चौपाटी, लक्की चौराहा व कोतवाली मार्ग पर की गई है।

इस दौरान स्टैंड पर खड़े होने वाले ठेले वालों को हिदायत दी गई है कि ठेले के पास डस्टबिन रखें अन्यथा गंदगी दिखाई देने पर जुर्माना किया जाएगा।

सीएमओ निशिकांत शुक्ला ने बताया कि शहर में जहां भी अतिक्रमण है वहां कार्रवाई की जाएगी व अतिक्रमण करने वालों लोगों पर लगातार कार्रवाई होती रहेगी।


Related





Exit mobile version