सीएम मोहन यादव और जेपी नड्डा ने रखी धार मेडिकल कॉलेज की आधारशिला, 260 करोड़ की परियोजना


धार जिले में 260 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन हुआ। सीएम मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा बोले – इलाज के लिए बड़े शहरों पर निर्भरता घटेगी


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :

आदिवासी बहुल धार जिले के लिए मंगलवार का दिन विकास के लिहाज से ऐतिहासिक बन गया। जिले में 260 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज का भव्य भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान जिले को कुल 626 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात भी दी गई।

 

पीजी कॉलेज ग्राउंड में हुआ भव्य आयोजन

धार के पीजी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित इस कार्यक्रम में 184 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण और 442 करोड़ रुपये के कार्यों का भूमिपूजन किया गया। इसमें सबसे अहम 260 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला मेडिकल कॉलेज शामिल है। यह मेडिकल कॉलेज पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर बनाया जाएगा, जो आदिवासी अंचल के लिए एक नवाचार के रूप में देखा जा रहा है।

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक ढोल-मांदल और आदिवासी नृत्य के साथ हुई। अतिथियों का स्वागत “एक जिला–एक उत्पाद” के अंतर्गत बाग प्रिंट से बने वस्त्रों से किया गया। इसके बाद दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

जेपी नड्डा बोले – स्वास्थ्य सेवाओं में आएगा बड़ा बदलाव

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि धार में बनने वाला यह मेडिकल कॉलेज देश का पहला ऐसा संस्थान है, जो जन-निजी सहभागिता मॉडल पर आदिवासी क्षेत्र में स्थापित हो रहा है। इससे क्षेत्र के ग्रामीणों को इलाज के लिए इंदौर, अहमदाबाद या अन्य बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई स्वास्थ्य नीति के तहत देशभर में आयुष्मान आरोग्य मंदिर, आयुष्मान भारत योजना और डिजिटल हेल्थ सिस्टम को मजबूत किया गया है। आज देश में 1.81 लाख आयुष्मान आरोग्य मंदिर कार्यरत हैं और आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का नि:शुल्क इलाज दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव का बड़ा बयान

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आदिवासी बहुल धार जिले के लोग वर्षों से बेहतर इलाज के लिए बाहर जाने को मजबूर थे, लेकिन अब मेडिकल कॉलेज की स्थापना से यह स्थिति बदलेगी। उन्होंने कहा कि यहां विशेषज्ञ डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि हाल ही में धार को पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क की सौगात मिली है, जिससे लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा। मेडिकल कॉलेज और औद्योगिक परियोजनाएं मिलकर जिले के विकास को नई गति देंगी।

विभागीय प्रदर्शनियां और हितग्राहियों को लाभ

कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, जनजातीय कार्य और ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी प्रदर्शनियों का अवलोकन किया गया। साथ ही लाड़ली लक्ष्मी योजना, आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला योजना और कृषि अनुदान जैसी योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभ भी वितरित किए गए।

 



Related