युवती ने आरक्षक के खिलाफ दर्ज करवाया मामला, लगाया शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप


लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाली एक महिला आरक्षक से पुरुष आरक्षक से शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। 34वीं बटालियन में पदस्थ महिला आरक्षक ने इसकी शिकायत पुलिस कोतवाली में की है।


आशीष यादव
धार Published On :
rape-charges

धार। लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाली एक महिला आरक्षक ने एक आरक्षक से शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। 34वीं बटालियन में पदस्थ महिला आरक्षक ने इसकी शिकायत पुलिस कोतवाली में की है।

पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि कुछ दिन पूर्व आरक्षक ने युवती का फोन नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया व शादी करने से इंकार करने लगा। ऐसे में युवती कोतवाली थाने पर पहुंची व आरक्षक के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया।

शिकायत दर्ज होने के बाद अब मामले में पुलिस आरोपी आरक्षक की तलाश कर रही हैं, किंतु अभी तक आरोपी आरक्षक फरार है। जानकारी के अनुसार बड़नगर तहसील के ग्राम इंगोरिया की रहने वाली युवती ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि 2014 में उसकी शादी ग्राम राजपुरा बेटमा के रघुवीर से हुई थी।

शादी के बाद पति आए दिन मारपीट करने के साथ प्रताड़ित करता था जिसके चलते युवती माता-पिता के घर आ गई थी। इसी बीच परिवार में शादी के आयोजन होने के चलते नागदा के समीप गांव में उसकी मुलाकात ओंकार सिंह पिता डुंगासिंह से हुई व बातचीत होने लगी।

युवती ने बताया कि ओंकार सिंह की बेटमा में हुई शादी के बारे में जानकारी थी, इसके बाद भी आरक्षक ने प्रेम किया व कहा कि तुझसे शादी करूंगा। इसके बाद आरोपी आरक्षक 15 जून 2018 को युवती को लेकर धार के दीनदयालपुरम आ गया।

यहां पर करीब एक साल तक ओंकार सिंह ने उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ ही रखा। इसी बीच 34वीं बटालियन की एक कंपनी कुछ माह के लिए विदिशा गई, जहां पर भी आरोपी उसे अपने साथ लेकर गया।

कुछ दिनों के बाद ड्यूटी इंदौर, खंडवा व धार में भी रही, आरोपी जहां भी जाता था पीड़िता को अपने साथ लेकर जाता था। यह बात आरोपी के परिवार के लोगों को पता था, किंतु उन्होंने ओंकार सिंह को शादी करने से मना किया था।

इसी बीच खंडवा जाने के बाद आरक्षक का व्यवहार बदल गया व दूसरी लड़कियों से बात करने लगा, जिस पर युवती थाने पर पहुंची व आवेदन सौंपकर कार्रवाई की मांग की किंतु आरक्षक थाने पर आया व परिवार के बीच में बैठकर बात करने की बात कहकर युवती को अपने साथ ले गया।

हालांकि आरक्षक ने शादी नहीं की, ऐसे में युवती पुन: थाने पर पहुंची व आरक्षक के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया।


Related





Exit mobile version