धार को मिली 10 हाईटेक ऑक्सीमेड मशीनें, बन पाएगी हर मिनट पांच लीटर मेडिकल ऑक्सीजन


धार कलेक्टर आलोक कुमार सिंह की पहल। सीएसआर से दस ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बुलवाए। इन्हें रातोरात धार, कुक्षी और बदनावर के चिकित्सालयों में स्थापित भी करवा दिया।


आशीष यादव
धार Published On :
dhar-oxygen

– संक्रमण के दौर में ऑक्सीजन की महत्ता को समझते हुए कलेक्टर आलोक कुमार सिंह की पहल।

धार। जिले में पिछले 24 घंटों में कोरोना के करीब 71 नए मरीज मिले हैं। स्थिति को देखते हुए आलोक कुमार सिंह द्वारा इलाज में उपयोग किये जाने वाले मेडिकल उपकरण बढ़ाने को लेकर तेजी से फैसले लिए जा रहे हैं।

उन्होने शनिवार रात सीएसआर से दस ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बुलवाए। इन्हें रातोरात धार, कुक्षी और बदनावर के चिकित्सालयों में स्थापित भी करवा दिया गया है।

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज के लिए जरुरी मेडिकल ऑक्सीजन अब सीधे हवा से ली जाएगी। कलेक्टर सिंह कहते हैं कि लोगों के स्वास्थ्य के मामले में जिला प्रशासन द्वारा कोई कंप्रोमाइज नहीं किया जाएगा।

उन्हें स्वस्थ करने के लिए जिला प्रशासन को जो-जो कदम उठाने पड़ेंगे, हम उठाएंगे। यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सांसों की डोर थामे रखने में सहायक सिद्ध होगा।

एक कंसंट्रेटर से हर मिनट पांच लीटर मेडिकल ऑक्सीजन बन पाएगी और दो मरीजों के लिए इस्तमाल हो सकेगी। उल्लेखनीय है कि जिले के वरिष्ठ डॉक्टर्स द्वारा उनके संज्ञान में समय-समय पर चिकित्सालय की जरूरत लाई जाती है।

अभी हाल ही में कलेक्टर द्वारा सीएसआर मद से बाईपेप मशीन मुहैया कराई गई है।

पीथमपुर की सुपरनोवा सर्जिकल्स कंपनी ने 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ऑक्सीमेड मशीनें उपलब्ध करवाई हैं। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. अनुसुईया गवली, डॉ. सुधीर मोदी तथा सुपरनोवा सर्जिकल्स कंपनी से स्निग्धा चौहान उपस्थित थे।

इनमें से 5 मशीनें जिला चिकित्सालय, 1 धरावरा कोविड केयर सेंटर तथा 2-2 मशीनें कुक्षी व बदनावर को सौंपी गई हैं। ऑक्सीजन सिलेंडर्स में बार-बार रिफिल करना तथा लाना ले जाना पड़ता है, परंतु इसमें बार-बार रिफिल करने की जरूरत नहीं पड़ती है।

इसमें दो फिल्टर्स लगे होते हैं, जो वातावरण की तरह ही ऑक्सीजन बनाकर देती है तथा कार्बनडाइऑक्साइड बगैर छोड़े ऑक्सीजन बनाकर पेशेंट्स को देती है।


Related





Exit mobile version