धारः डीएम का दावा- सहकारी समितियों में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है खाद

DeshGaon
धार Published On :
dap in dhar

धार। शासन की अग्रिम खाद भंडारण योजना अंतर्गत कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशानुसार जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक धार से संबद्ध समस्त सहकारी समितियों में पर्याप्त मात्रा में रासायनिक खाद का भंडारण किया गया है।

सहकारी समितियों में डीएपी 4566 युरिया 5702, एनपीके 3840, पोटास 110, सुपर फॉस्फेट 2819, मीट्रिक टन तथा म.प्र. राज्य सहकारी विपणन संघ के जिले में स्थित समस्त 7 डबल लॉक केन्द्रों में भी डीएपी 3123, युरिया 6113, एनपीके 938, कुल 27211 मीट्रिक टन रासायनिक खाद का भंडारण किया गया है।

इसमें से किसानों के द्वारा 387 मीट्रिक टन खाद का ही अग्रिम उठाव किया गया। इस सीजन में अभी तक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के द्वारा 278 करोड़ का फसल ऋण बांटा जा चुका है जिसमें खाद के रूप में ऋण अत्यधिक कम है।

इस संबंध में बैंक सभाकक्ष में आहुत समीक्षा बैठक में शाखा प्रबंधकों एवं समिति प्रशासकों को निर्देशित किया गया है कि जिन किसानों के द्वारा नगद ऋण के साथ खाद का ऋण लिया जाए। उन्हीं किसानों को प्राथमिकता के साथ फसल ऋण वितरण किया जाए।

इस संबंध में बैंक प्रशासक वर्षा श्रीवास एवं महाप्रबंधक पीएस धनवाल के द्वारा किसानों से अपील की गई है कि खरीफ मौसम हेतु उनकी पात्रता के अनुसार सहकारी समितियों से तत्काल खाद उठा लेवें ताकि पीक सीजन में उन्हें कठिनाइयों को सामना नहीं करना पड़े।

उनके द्वारा यह भी बताया गया है कि जिले की सभी सहकारी समितियों से पात्र किसानों को शासन की शून्य प्रतिशत योजनांतर्गत नगदी एवं खाद के रूप में फसल ऋण वितरण करना प्रारंभ कर दिया गया है।



Related