धार जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन का गठन, युवाओं और अनुभवी खिलाड़ियों को मिला मौका

धार में जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन का गठन किया गया है, जिसमें युवाओं और अनुभवी खिलाड़ियों को प्रमुख भूमिकाएँ दी गई हैं। एसोसिएशन जल्द ही धार में मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन करेगी।

जिले में खेल और फिटनेस के क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ते हुए धार जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन का गठन किया गया है। इस एसोसिएशन का नेतृत्व अनुभवी और युवा प्रतिभाओं के समन्वय के साथ किया जाएगा, जिसमें जिले के प्रतिष्ठित पहलवान और बॉडी बिल्डर्स शामिल हैं।

 

इस एसोसिएशन का गठन संरक्षक श्याम पवार, शमशेर सिंह यादव, कृष्णकांत यादव (राजू यादव), विश्वास पांडे, और गणेश खैर के निर्देशन में किया गया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में राधेश्याम यादव को चुना गया है, जबकि उपाध्यक्ष के पद पर दिनेश चंदेल, कमल यादव (राजगढ़), श्याम आर्य, विशाल राठौर, मुस्तफा बागवान (गोल्डन जिम), मोहन चावड़ा, और राजेश पटेल (खेड़ापति अखाड़ा) को नियुक्त किया गया है।

 

सचिव पद की जिम्मेदारी संजय लुहाडिया को दी गई है, वहीं महासचिव के रूप में शंकर राठौर (रामदल अखाड़ा) की नियुक्ति हुई है। जिला मीडिया प्रभारी का दायित्व आशीष यादव को सौंपा गया है। सहसचिव के रूप में सुशील आर्य, रवि यादव (रामदल अखाड़ा), और उदय शर्मा को नियुक्त किया गया है, जबकि कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी आयुष सोनी निभाएंगे। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में जसप्रीत सलूजा, राजेश सोनी, अप्पू मालवीय, अमृत प्रजापत, चयन राठौर, और सोनिया राठौर को टीम में शामिल किया गया है।

 

जल्द ही एसोसिएशन द्वारा धार में मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसकी जानकारी जिला मीडिया प्रभारी आशीष यादव ने दी। इस एसोसिएशन का उद्देश्य जिले में बॉडी बिल्डिंग को प्रोत्साहित करना और स्थानीय युवाओं को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है।

First Published on: August 20, 2024 4:49 PM