रंग मांडू कला शिविर का डीएम ने किया अवलोकन, युवा कलाकारों के चित्रों को देख हुए अभिभूत


इस अवसर पर कला शिविर के संयोजक ख्यात चित्रकार अखिलेश, दिव्या पटवा (भोपाल), अवधेश ताम्रकार (सागर), रफीक शाहा (सतवास), सतीश भेसारे (हरदा), उन्नति शुक्ला (जबलपुर), दुर्गेश बिरथरे (जबलपुर), अनूप श्रीवास्तव (धार), लकी जायसवाल (इंदौर), सन्नी मालवतकर (इंदौर), राजेन्द्र यादव (मांडू) उपस्थित थे।


आशीष यादव
धार Published On :
rang-mandu-art-center

धार। रजा फाऊंडेशन दिल्ली द्वारा आयोजित रंग मांडू कला शिविर में रजा साहब की पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने पहुंचकर पौधारोपण किया।

इसके साथ ही यहां पर प्रदेश के युवा कलाकारों द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स को देख वह काफी अभिभूत हुए तथा कलाकारों से सभी पेंटिंग्स की विस्तार से जानकारी भी ली।

इस अवसर पर कलेक्टर सिंह ने कहा कि रजा साहब न केवल देश-प्रदेश के बल्कि पूरी दुनिया के बड़े कलाकारों में रहे हैं और हमारा सौभाग्य है कि मध्यप्रदेश का मंडला उनकी जन्मभूमि व कर्मभूमि रही है।

यहां के कलाकारों ने बड़ी मेहनत कर पिछले एक हफ्ते से प्रोग्राम आयोजित किया है। विभिन्न प्रकार की मांडू की जो वादियां है, वहां कई ऐतिहासिक महत्व की जगह हैं, उन सभी की चित्रकारी कर युवाओं ने उन्हें कैनवास पर उतारा है।

ऐसे व्यक्ति जिन्होंने हमारे प्रदेश का नाम रोशन किया है। उनकी याद में इस तरह के प्रोग्राम लगातार चलते रहे और हम यह भी कोशिश करेंगे कि जो नए कलाकार हैं उनकी प्रतिभा को उभारने में प्रशासन जो मदद कर सकता है तो निश्चित रूप से उन संस्थाओं में भी मदद करेंगे।

उन बच्चों को भी आगे लाएंगे, जो आने वाली पीढ़ियों में रजा साहब के पदचिन्हों पर चल सकें और हमारे प्रदेश का नाम रोशन कर सकें।

इस अवसर पर कला शिविर के संयोजक ख्यात चित्रकार अखिलेश, दिव्या पटवा (भोपाल), अवधेश ताम्रकार (सागर), रफीक शाहा (सतवास), सतीश भेसारे (हरदा), उन्नति शुक्ला (जबलपुर), दुर्गेश बिरथरे (जबलपुर), अनूप श्रीवास्तव (धार), लकी जायसवाल (इंदौर), सन्नी मालवतकर (इंदौर), राजेन्द्र यादव (मांडू) उपस्थित थे।


Related





Exit mobile version