जल्द आकार लेगा धार शहर का पहला शॉपिंग कॉम्पलेक्स, खुलेंगी सौ से ज़्यादा दुकानें


शॉपिंग कॉम्पलेक्स हटवाड़ा क्षेत्र में महात्मा गांधी उद्यानिकी जमीन पर बनाया जाएगा। इस शॉपिंग कॉम्पलेक्स के निर्माण में उद्यान प्रभावित होगा, हालांकि इसकी बेहतरी के लिए योजना तैयार की गई है।


आशीष यादव
धार Updated On :
शॉपिंग कॉम्पलेक्स का प्रस्तावित डिज़ाइन


धार। शहर के पहले शॉपिंग कॉम्पलेक्स निर्माण के लिए शासन की ओर से मख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना के तृतीय चरण के तहत मंजूरी मिल गई है। यह शॉपिंग कॉम्पलेक्स हटवाड़ा क्षेत्र में महात्मा गांधी उद्यानिकी जमीन पर बनाया जाएगा। इस शॉपिंग कॉम्पलेक्स के निर्माण में उद्यान प्रभावित होगा, हालांकि इसकी बेहतरी के लिए योजना तैयार की गई है।

इस कॉम्पलेक्स में करीब 100 से अधिक दुकानों का निर्माण किया जाएगा। शॉपिंग कॉम्पलेक्स निर्माण से ना सिर्फ शहर के व्यवसाय को गति मिलेगी, बल्कि नगरपालिका की आय में भी बढ़ोत्तरी होगी। शॉपिंग कॉम्पलेक्स का प्रोजेक्ट सेलिस कंसलटेंट इदौर द्वारा तेयार की गई है।

धार की नई पहचान गढ़ने पर काम: जिला मख्यालय धार शहर को प्रगतिशील शहर की पहचान देने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की चौथी पारी में विधायक नीना विक्रम वर्माऔर जिला प्रशासन सहित नगरपालिका सामुहिक प्रयासों से एक नई पहचान गढ़ने के लिए काम कर रहे हैं।

पंचवर्षीय योजनाओं का कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। इसमें कई ऐसे प्रोजेक्टों पर काम कर रहे हैं जिनके क्रियान्वित होने के बाद शहर के ना सिर्फ व्यापार, व्यवसाय में वद्धि होगी बल्कि पर्यटन और सौगातों और सविुधाओं के लिहाज से भी धार शहर ‘विकासशील’ नजर आएगा। शहर के हटवाड़ा क्षेत्र में जी प्लस टू शॉपिंग कॉम्पलेक्स के निर्माण प्रस्ताव को शासन की और से मंजूरी मिल गई है।

नीना वर्मा, विधायक, धार

धार विधायक नीना वर्मा ने बताया कि वार्डक्रमांक 17 हटवाड़ा में शॉपिंग कॉम्पलेक्स निर्माण के लिए डेढ़ करोड़ रुपए की सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गई है। उद्यान भूमि के सामने पीडब्ल्यूडी की दीवार से लगी हुई दुकानें भी प्रोजेक्ट के तहत शामिल रहेगी।

कब्जाधारियों को मिलेंगी दुकानें: शहर के हटवाड़ा क्षेत्र में बने इस उद्यान में केवल महात्मा गांधी की प्रतिमा ही लगी हुई है। इस भूमि के चारों और गुमटियों के कब्जे हैं। शॉपिंग कॉम्पलेक्स निर्माण में कब्जाधारियों के हित का भी ध्यान रखा गया है।

कॉम्पलेक्स निर्माण के दौरान कब्जाधारियों को निर्माण लागत के आधार पर फिर दुकानें आवंटित की जाएंगी। इसके अतिरिक्त निर्माण होने वाली दुकानों को नीलामी पद्धति पर आवंटित किया जाएगा। इस क्षेत्र में शॉपिंग कॉम्पलेक्स निर्माण से व्यापार-व्यवसाय को गति मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि जहां शॉपिंग कॉम्पलेक्स बनना है। इसके सामने के मख्य मुख्यमार्ग का चौड़ीकरण प्रस्ताव भी लंबित है। महात्मा गांधी उद्यान और आसपास की भूमि से हटेंगे कब्जे, कब्जाधारियों को शॉपिंग कॉम्पलेक्स में निर्माण लागत पर  दुकानें दी जाएंगी।

  •  40 गुणा 21 मीटर की है प्रस्तावित भूमि।
  •  जी प्लस टू मे होगा कॉम्प्लेक्स।
  • ग्राउंड फ्लोर पर होगी 60 दुकानें।
  • प्लस 2 में होगी 24-24 दुकानें।
  • महात्मा गांधी प्रतिमा के पास फव्वारे और बैंच होंगी।

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा शहरी अधोसंरचना विकास योजना के तहत डेढ़ करोड़ की राशि की मंजूरी दी गई है। शहर के विकास के लिए पहले भी प्रयत्नशील थे, अभी भी प्रतिबद्ध है। यह शहर का पहला शॉपिंग कॉम्पलेक्स होगा। इसके निर्माण से व्यापार-व्यवसाय को गति मिलेगी। विकासशील शहर के निर्माण के लिए कई अन्य प्रोजेक्टों पर काम चल रहा है।

 नीना विक्रम वर्मा, विधायक धार

शॉपिग कॉम्पलेक्स राशि स्वीकृत हो गई है जल्दी टेंडर प्रक्रिया पूरी कर काम शुरु करवाया जाएगा।

विजय कुमार शर्मा नगर पालिक अधिकारी धार

 

 


Related





Exit mobile version