बस की गुल्ली टूटने से खाई में पलटी गाड़ी, काफी दिनों से खराब है रोड की पुलिया


सोंदूल से इंदौर जा रही सिद्धि विनायक ट्रेवल कंपनी की बस संख्या MP09FA7117 की गुल्ली टूटने से करोनदिया फाटे पर पलटी खा गई और सड़क किनारे खाई में जा गिरी।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Updated On :
dhar-bus-overturned

धार/कालीबावड़ी। सीधी हादसे को हुए अभी ज्यादा दिन नहीं बीते हैं कि फिर धार जिले के करोनदिया फाटे में बस पलट गई। सोंदूल से इंदौर जा रही सिद्धि विनायक ट्रेवल कंपनी की बस संख्या MP09FA7117 की गुल्ली टूटने से करोनदिया फाटे पर पलटी खा गई और सड़क किनारे खाई में जा गिरी।

हालांकि, बस में बैठी किसी भी सवारी को कोई हानि नहीं हुई। उमरबन पुलिस चौकी से पुलिस जवान मौके पर पहुंच गए थे। बस ड्राइवर ने बताया कि सड़क की पुलिया खराब होने के कारण बस की गुल्ली टूट गई और गाड़ी रोड से नीचे पलटी खा गई।

बता दें कि मनावर से धामनोद रोड का निर्माण कार्य भी चल रहा है। निर्माण एजेंसी वीआरएस कंपनी के द्वारा रोड पर जो पुलिया बनाए गए हैं, उनके काम पूरे नहीं किए गए हैं जिसके चलते आए दिन छोटे-बड़े वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।

विधानसभा में उठ चुका है मुदा –

बता दें कि कुछ दिन पूर्व रोड का मामला मनावर विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने विधानसभा में भी उठाया था। मुद्दा उठने के बाद भी किसी जिम्मेदार अधिकारी-मंत्री ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।

यह भी पढ़ेंः इंदौर-खंडवा रोड के फार्म हाउस मे दिखा तेंदुआ, मच गया हड़कंप

यदि जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी इस ओर ध्यान दें तो हादसों में कमी आयेगी। आये दिन इस मार्ग में हादसे होते रहते हैं। बता दें कि मनावर विधानसभा में अधिकांश सड़कों की स्थिति दयनीय हालत में है।

हर साल करोड़ों के बजट, फिर भी प्रदेश में सड़कों के हाल बेहाल – 

सड़क निर्माण व मरम्मत के नाम पर हर साल करोड़ों रुपये का बजट निकाला जाता है, लेकिन जमीनी स्तर पर आज भी सड़कें सही नहीं होने के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

जहां एक और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की सड़कों को अमेरिका से बेहतर होने की बात करते हैं, वहीं दूसरी ओर आए दिन हादसे होते रहते हैं। यदि प्रदेश की सड़कें सही होंगी तो हादसे भी कम होंगे।

यह भी पढ़ेंः तुलसी सिलावट ने कहा- भ्रम फैला रहे हैं राहुल गांधी



Related