धार: त्यौहारों के सीजन में परिवहन विभाग का अवैध बसों पर कड़ा प्रहार


धार जिले में परिवहन विभाग द्वारा ओवरलोडिंग और बिना परमिट की बसों पर कड़ी कार्रवाई की गई, जिसमें 25 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :

धार जिले में त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग ने ओवरलोडिंग और नियमों का उल्लंघन कर रही बसों और अन्य वाहनों पर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। तिरला, राजगढ़, सरदारपुर और आसपास के क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर अवैध रूप से संचालित और बिना परमिट की बसों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। बसों पर छतों पर सवारियां बैठाने और क्षमता से अधिक यात्रियों को ले जाने के मामले में 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।

 

विशेष अभियान के तहत कार्रवाई क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) मधुकर सिसोदिया ने बताया कि इस विशेष अभियान के दौरान बसों के परमिट, फिटनेस, रजिस्ट्रेशन, बीमा, पीयूसी, और मोटरयान कर प्रमाण आदि की जांच की गई। साथ ही, चालकों के वाहन संचालन के दौरान तेज गति, प्रेशर हॉर्न का उपयोग और मोबाइल पर बात करने जैसे नियमों का उल्लंघन करने पर भी कार्रवाई की गई। यात्रियों से भी उनके अनुभवों और चालक व कंडक्टर के व्यवहार के बारे में जानकारी एकत्र की गई।

 

लगातार हो रही है चेकिंग परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, त्यौहारों के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान जारी रहेगा। अभी तक तिरला और सरदारपुर क्षेत्रों में 6 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला जा चुका है। अवैध बस संचालकों को चेतावनी दी गई है कि भविष्य में अगर वे नियमों का पालन नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

यात्री सुरक्षा प्राथमिकता परिवहन विभाग द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी यात्री ओवरलोडिंग या असुरक्षित वाहनों में सफर न करे और पूरी तरह परिवहन विभाग के नियमों का पालन करें। इसके लिए विभाग ने यात्रियों से अपील की है कि वे भी यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा करें।