Dhanteras 2023: सजे रहे बाज़ार, दुकानों पर लगी रही भारी भीड़


धनतेरस पर अमृत सिद्धि और धन योग सहित पांच महायोग में मनाई गई धनतेरस


आशीष यादव आशीष यादव
धार Updated On :

जिले में धनतेरस पर खरीदारी की परंपरा है और शुक्रवार को अमृत सिद्धि व धन योग सहित पांच महायोग के संयोग के साथ धनतेरस का पर्व मनाया गया इससे बाजार में जमकर धनवर्षा हुई और इसके लिए दुकानों को आकर्षक सामान से सजाया गया है, तो वहीं ग्राहकों को लुभाने आकर्षक छूट के ऑफर दुकानदारों ने ग्रहको को दी। खुशियों व रोशनी का पर्व दीपावली की शुरुआत धनतेरस से हो गई है। यू तो गुरुवार को ही बाजार गुलजार हो उठा। दुकानों पर काफी भीड़ थी लोगों ने जरुरत अनुसार शृंगार सामग्री, रंगोली, झाडू और धानी खरीदी। वहीं ऑटो मोबाइल शोरूम पर वाहनों की एडवांस बुकिंग की गई। वहीं सराफा, बर्तन, इलेक्ट्रानिक उपकरणों की पूछपरख बढ़ गई है। एक अनुमान के तहत धनतेरस पर 5 करोड़ अधिक का व्यापार हुआ । दीपावली पर्व धनतेरस से शुरू होकर धोक पड़ावा तक चलेगा।

खासकर महिलाओं के लिए यह त्यौहार काफी उत्साह भरा रहता है इसलिए महिला साड़ी कंगन सोने चांदी आभूषणों की खरीदी ज्यादा करती है वही आज रूप चौदस होने के कारण महिला ज्यादा श्रृंगार करती है। इस दिन पहनने के लिए नए-नए साड़ियां भी ले रही साड़ियां भी ले रही है बता देकि कल ओर आज केवल श्री पर काफी भीड़ महिलाओं की देखने को मिली। धान मंडी, आनंद चौपाटी, एमजी रोड और राजवाड़ा क्षेत्र में दीपावली को लेकर खासी चहल-पहल रही। यहां सबसे ज्यादा महिलाओं की भीड़भाड़ देखी गई। जिन्होंने घर की सजावट सामग्री के अलावा अन्य सामान भी खरीदा। बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग खरीदी के लिए पहुंचे थे।

महिलाओं ने की जमकर खरीदारी

ऑटो मोबाइल में बूम, एडवांस में बुकिंग: धनतेरस पर वाहनों की खरीदी होती है। इस लिहाज से ऑटो मोबाइल सेक्टर में भी बूम रही शहर में बाइक के चार शोरूम है। प्रत्येक शोरूम से 100 से 150 वाहनों की बिक्री की हुई है। कई लोगों ने एक दिन पहले शोरूम पर पहुंचकर एडवांस बुकिंग कराई थी जो आ गए और ले गए व कहि लोगो ने आज करवाए है जो दिवाली पर शुभ मुर्हूत में वाहन लेकर घर पहुंचेंगे।

आभूषणों की डिमांड ज्यादा:  सराफा बाजार में ज्वेलरी की छोटी बड़ी 50 दुकानें हैं। दीपावली के साथ-साथ शादी-ब्याह की खरीदी को लेकर उत्साह देखा गया। जिन परिवारों में शादी होना है, वहां से महिलाएं व पुरुष सदस्यों के साथ आभूषण खरीदने पहुंची। सोने भाव अधिक होने के बावजूद गोल्ड और चांदी के आभूषणों की डिमांड ज्यादा रही।

ट्रैफिक व्यवस्था बढ़ती चुनौती: त्योहार पर ट्रैफिक व्यवस्था भी बढ़ी चुनौती है। मुख्य बाजार में भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस द्वारा प्लॉन तो बनाया गया, लेकिन इस पर कड़ाई से अमल नहीं हो रहा है। बुधवार से  बाजार में चार पहिया वाहन आने पर जाम में लोग परेशान होते रहे। इधर पुलिस ने बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक, लगा दी शहर में दिवाली पर खरीदारी के लिए बढ़ती भीड़ को देख पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था शुरू कर दी है। बाजार में भीड़ होने से बड़े वाहन प्रवेश कर जाम का कारण बनते है लिए एक दिन पहले से ही चौहराहो पर पुलिस तैनात हो गई और वाहनों को शहर के अंदर प्रवेश नहीं दिया गया। मगर दोपहिया वाहनों से भी मुख्य बाजार मैं भीड़ देखने को मिली



Related