धामनोदः नकली पुलिसवाले बनकर सर्राफा व्यवसायी के अपहरण का प्रयास असफल


– व्यापारी ने सजगता के साथ कार से कूद कर अपनी जान बचाई।
– सोने-चांदी की ज्वेलरी और नगदी समेत 10 लाख का माल ले भागे बदमाश।
– पुलिस ने समूचे क्षेत्र में की नाकाबंदी, युद्धस्तर पर हो रही तफ्तीश।


आशीष यादव
धार Updated On :
dhamnod-bullion-businessman

धार/धामनोद। धामनोद के सर्राफा व्यवसायी विनय नरसिंह सर्राफ (44 वर्ष) निवासी महेश्वर हाल मुकाम धामनोद के मंगलवार की रात नौ बजे अपहरण के साथ लूट के प्रयास की घटना ने धामनोद नगर एवं क्षेत्रवासियों की नींद उड़ा दी है।

देखते ही देखते धामनोद एवं महेश्वर के कई व्यापारी इस घटना को लेकर थाने पर जमा हो गए। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सर्राफा व्यवसायी विनय अपनी एसक्रॉस गाड़ी में नगदी एवं सोने-चांदी के जेवर लेकर रात नौ बजे महेश्वर की ओर जा रहे थे।

तभी ग्राम दहिवर में साईं मंदिर के सामने पुलिस की ड्रेस पहने चार बदमाशों ने उनकी गाड़ी को रोका एवं कहा कि आपका पुराना केस खुल गया है इसलिए एसपी साहब ने आपको अभी बुलाया है।

इतना बोलते ही वे चारों उनकी कार में सवार हो गए और उनमें से एक व्यक्ति ड्राइविंग सीट पर बैठ गया। वहां से उन्होंने गाड़ी वापस मोड़कर धामनोद की दिशा में आगे बढ़ा दी। धामनोद में पुलिस थाना पार करने के बावजूद उन्होंने गाड़ी नहीं रोकी। इस बीच महेश्वर फाटे पर पहुंचते ही विनय ने सूझबूझ दिखाते हुए कार से छलांग मार दी और अपहरणकर्ताओं से अपनी जान बचाई।

सर्राफा व्यवसायी विनय नरसिंह सर्राफ

गाड़ी में इलेक्ट्रॉनिक लॉक लगा होने के कारण गाड़ी राजराजेश्वरी धाम तक पहुंचने के बाद बंद हो गई, जिसके बाद बदमाश गाड़ी में रखा नगदी और सोने-चांदी के जेवर लेकर भाग गए और गाड़ी वहीं छोड़ गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और घटनास्थल का मुआयना करने के साथ-साथ समूचे क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी गई। उधर घटना की जानकारी लगते ही धामनोद एवं महेश्वर के कई व्यापारी एकत्रित हो गए। पुलिस युद्ध स्तर पर घटना के आरोपियों को पकड़ने में लगी हुई है।

रेकी करने वाले गिरोह सक्रिय –

इस तरह की वारदात वह भी पुलिस की वेशभूषा में अंजाम देने वालों से व्यापारियों में अब खौफ है। उन्होंने कड़ी कार्रवाई कर ऐसे लोगों को पकड़ने की मांग की है। थाने पर देर रात महेश्वर और नगर के अन्य सराफा व्यापारी भी पहुंच गए।

बताया गया कि करीब दस लाख का माल ले जाने में लुटेरे सफल हुए हैं। क्षेत्र में इन दिनों वारदात करने वालों लोगों में इजाफा हुआ है। पुलिस से अब पर्याप्त कार्रवाई की मांग व्यापारियों ने की है।

जो भी घटना हुई है। उसको लेकर पुलिस सतर्क है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा। – राजकुमार यादव, टीआई, धामनोद


Related





Exit mobile version