धार/राजगढ। जिले के सबसे अधिक सदस्य वाली संस्था राजेन्द्र सूरी सहकारी संस्था के सदस्यों को अपनी जमा राशि के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। सुनवाई के अभाव में आवेदक कलेक्टर की जनसुनवाई में फरियाद लेकर पहुंच रहे हैं।
दरअसल करीब साढ़े 19 हजार सदस्य संख्या वाली राजेन्द्र सूरी सहकारी साख संस्था ने करीब 90 करोड़ से अधिक का ऋण सदस्यों को वितरित कर दिया था जिससे संस्था का वित्तीय संतुलन बिगड़ गया था।
उप पंजीयक सहकारिता ने मामले में जांच कार्रवाई थी जिसमें ऋण वितरण में लापरवाही सहित अन्य कमियों की बात को लेकर बोर्ड ही भंग कर दिया गया था। पुलिस ने 20 से अधिक लोगों को आरोपी भी बनाया था।
पुलिस विभाग ने फरार आरोपियों पर इनाम की घोषणा की थी। न्यायालय सहकारिता ने बोर्ड को फिर बहाल कर ऋण सदस्यों को वितरित करने के आदेश दिए थे।
कृषि उपकरण खरीदने के लिए भटक रहा आवेदक –
कलेक्टर प्रियांक मिश्रा की जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंचे कुक्षी के आवेदक मेहताब पिता गणपत ने संस्था की शिकायत में बताया कि कुक्षी की राजेन्द्र सूरी साख सहकारिता संस्था में 9 खातों में अलग-अलग तारीखों में नौ एफडी जमा कराई थी, जिसकी कीमत 5 लाख रुपये से अधिक है।
एफडी की समय अवधि भी पूर्ण हो चुके काफी समय हो गया है, लेकिन आज तक भी संस्था द्वारा एफडी के रुपये नहीं लौटाए जा रहे हैं।
कृषि कार्य के लिए भी रुपयों की आवश्यकता पड़ रही है, बकायेदार भी घर आकर परेशान करते हैं। आवेदक ने कलेक्टर से राशि दिलवाने की मांग की है।