एमएसपी पर गेहूं खरीदी की तैयारियों में जुटे विभाग, 25 मार्च से होगी समर्थन मूल्य पर खरीदी


इस साल 30 हजार किसानों ने करवाया पंजीयन, पिछली बार से 10 हजार कम है संख्या।


DeshGaon
धार Published On :
wheat procurment

धार। शासन द्वारा समर्थन मूल्य खरीदी को लेकर विभागों द्वारा अपनी तैयारियां पूरी कर ली गई है व विभाग द्वारा किसानों का गेहूं 25 मार्च से तुलाई हेतु केंद्रों पर लाया जाएगा।

छुट्टी वाले दिनों में केंद्र बंद रहेंगे। उस दिन किसानों की उपज तुलाई नहीं होगी। रबी सीजन में लगाई जाने वाली फसलों को इस बार समर्थन मूल्य पर अपनी उपज बेचने के लिए किसानों ने शुरू से ही रुचि नहीं दिखाई है।

पिछले डेढ़ माह से पंजीयन को लेकर कार्रवाई जारी थी। इसके बावजूद मात्र 30 हजार किसानों ने समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए पंजीयन करवाया है।

सरकारी व जिला प्रशासन की ओर से काफी कोशिश की गई, किंतु मंडी में किसान गेहूं बेच रहे क्योकि सरकारी खरीदी में देरी से होने से किसानों ने सरकारी खरीदी के लिए पंजीकरण ही नहीं करवाया।

पिछले साल पंजीयन 41 हजार से अधिक हुआ था, इसके मुकाबले इस मर्तबा 73 प्रतिशत पंजीयन ही हो पाया है। हालांकि पंजीयन बढ़े, इसको लेकर सरकार ने दो मर्तबा पंजीकरण की प्रक्रिया को लेकर तारीखें भी बढ़ाई, लेकिन वर्तमान में मौसम की बेरुखी व खरीदी शुरू नहीं होने के चलते किसानों ने पंजीयन ही नहीं करवाया।

गोदाम पर ही खरीदी केंद्र –

इस बार मौसम के बार-बार खराब होने से गेहूं खरीदी केंद्र गोदाम पर ही किया जायेगा क्योकि तुलाई के बाद यू भी गेहूं गोदामों में ही जाते हैं इसलिए वहीं केंद्र बनाए गए हैं जिससे किसानों को भी परेशान नहीं होना पड़ेगा व तुलाई के बाद ही बिल भी वही जनरेट हो जायेगा और बारदान में भरकर सीधे गोदामों में पहुंच जायेगा।

अधिकारी जीएस चौहान ने बताया कि

हमारे पास 6 लाख मीट्रिक टन भंडारण की क्षमता वाले गोदाम हैं। इन सेंटरों पर बारदान के साथ किसानों को सभी सुविधा मुहैया करवाने के लिए रुपरेखा तैयार किया जा रहा है। किसान सेंटरों पर आएगा तो उसके लिए बैठने, पीने का पानी आदि की व्यवस्था रहेगी। समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन 25 मार्च से शुरू होगा। भारत सरकार द्वारा रबी विपणन मौसम के लिए औसत अच्छी गुणवत्ता के गेहूं का समर्थन मूल्य 2125 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया गया है। समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन 25 मार्च से 10 मई तक किया जाना है। कृषकों के गेहूं उपार्जन कार्य सप्ताह में 5 दिवस सोमवार से शुक्रवार सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक किया जाएगा और कृषक तौल पर्ची शाम 6 बजे तक जारी की जाएगी।

ज्यादा गेहूं का रकबा –

इस बार जिले में 3 लाख 10 हजार हेक्टेयर में गेहूं व 98 हजार हेक्टेयर में चना किसानों के द्वारा लगाया गया है। जिले में 109 केंद्र बनाए गए थे व 30 हजार गेहूं व चने के लिए 3612 किसान पंजीयन करवाया गया है।

पिछले वर्ष 41 हजार 712 किसानों ने पंजीयन कराया था, इसमें से 7043 किसानों ने 10 मई तक शासन को 70 हजार मीट्रिक टन गेहूं बेचा था। इस साल भी इतनी ही उपज की आवक होने की संभावना को देखते हुए भंडारण की क्षमता को बढ़ाया गया है।

सबसे अधिक बदनावर व धार में पंजीयन –

विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले में कुल पंजीयन में सबसे अधिक पंजीयन बदनावर विधानसभा के किसानों द्वारा किया गया है। यहां पर 10 हजार 756 किसान व धार ब्लॉक में 9 हजार 729 किसानों ने पंजीयन करवाया है। वहीं सरदारपुर में 5689, पीथमपुर में 2873, मनावर में 565, कुक्षी में 397, धरमपुरी में 410, गंधवानी में 221 व डही में 100 किसानों ने ही पंजीयन करवाया है।

परेशान नही होंगे किसान –

किसानों को परेशानी नहीं आने दी जाएगी। किसान अपनी उपज खरीदी केंद्रों पर आसानी से तुलाई कर सकता है। पिछले साल की तुलना में इस साल कम सेंटरों में गेहूं की खरीदी की जाएगी। जहां पर कम किसानों की संख्या रहेगी वहां के केंद्र नहीं रहेगा। किसानों को केंद्रों पर सभी सुविधाएं दी जाएंगी। – एसएन मिश्रा, जिला आपूर्ति अधिकारी, धार


Related





Exit mobile version