सरिया कंपनी में बगैर सुरक्षा काम कर रहे कर्मचारी की मौत, सुपरवाइजर-इंचार्ज पर केस दर्ज


मामला पीथमपुर सेक्‍टर-3 में स्थित मोयरा सरिया कंपनी का है, जहां मशीन पर काम कर रहे कर्मचारी की मौत का मामला सामने आया है।


DeshGaon
धार Published On :
pithampur police station

धार। एशिया के सबसे बड़े इंडस्‍ट्री एरिया पीथमपुर की फैक्‍ट्रियों में काम करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए कंपनी में पुख्‍ता इंतजाम नहीं हैं। इस कारण कर्मचारियों की जान पर बन आ रही है।

ताजा मामला पीथमपुर सेक्‍टर-3 में स्थित मोयरा सरिया कंपनी का है, जहां मशीन पर काम कर रहे कर्मचारी की मौत का मामला सामने आया है।

पीथमपुर पुलिस ने इस मामले में कंपनी के फैक्ट्री इंचार्ज और सुपरवाइजर के खिलाफ विभिन्‍न धाराओं में केस दर्ज किया है। हालांकि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

मामला 17 जनवरी दोपहर 3 बजे का बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार मोयरा सरिया कंपनी परिसर सेक्‍टर-3 पीथमपुर में आरोपी कंपनी इंचार्ज पीएन दुबे पिता धर्मदेव दुबे निवासी पीथमपुर और सुपरवाइजर विनय सिंह पिता विपिन बिहारी सिंह निवासी पीथमपुर ने मशीन पर काम करते समय सुरक्षा के उपकरण उपलब्‍ध नहीं कराये।

इस कारण मृतक जीतो कुमार पिता सिकंदर पासवान निवासी आदलपुर कुसेशर स्‍थान पूर्वी दरभंगा बिहार हालमुकाम पीथमपुर का मशीन के स्‍पीड गीयर के पीछे क्रॉस में पैर फिसलने से फंस गए जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

पीथमपुर पुलिस ने जांच के बाद आरोपी पीएन दुबे और विनय सिंह के खिलाफ धारा-304-ए व 287 भादवि के तहत केस दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। जांच अधिकारी ब्रह्मानंद चौहान ने बताया कि मामले में कार्रवाई जारी है।


Related





Exit mobile version