धार। ग्राम फुलगावड़ी स्थित तालाब में एक युवक का शव मिला है। युवक सोमवार की दोपहर के बाद से ही घर नहीं लौटा था, मंगलवार सुबह मछुआरों को तालाब में बाल दिखाई दिए थे जिसके बाद नाव की मदद से मछुआरों ने युवक के शव को बाहर निकाला व किनारे पर लेकर आए।
लाश ममिलने की सूचना पर डायल 100 पुलिस टीम मौके पर पहुंची जिसके बाद युवक की पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से हुई। मृत युवक राजगढ में डांस क्लासेस चलाता है, ऐसे में राजगढ क्षेत्र के व्हाटसअप ग्रुप में फोटो शेयर होते ही मृतक की पहचान शिवा डांसर निवासी बलाई मोहल्ला राजगढ़ के रूप में हो गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। इधर अचानक युवक की मौत को लेकर मिली सूचना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
कपड़े व मोबाइल तालाब के किनारे पड़े मिले –
सरदारपुर थाना अंतर्गत ग्राम फुलगावड़ी में मछुआरों ने ही सबसे पहले शव देखा था। तालाब किनारे पत्थर पर युवक के कपडे, पर्स व मोबाइल रखा हुआ था, जिससे ही आशंका लगाई गई कि युवक तालाब में गया होगा। मछुआरों को कुछ देर बाद ही तालाब में बाल दिखाई देने लगे, जिसके कारण ही शव की तलाश शुरू की गई थी।
परिजनों का कहना है कि सोमवार की दोपहर तीन बजे के बाद से ही शिवा सांवलेचा घर नहीं लौटा था। परिजन स्वयं भी राजगढ़ के आसपास युवक की तलाश ही कर रहे थे। अब युवक का शव सरदारपुर के तालाब में मिला है। ऐसे में पुलिस ने पंचनामा बनाकर मर्ग कायम किया तथा पुलिस की जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना के मुताबिक, मछुआरों ने शव देखा व नाव की मदद से युवक को तालाब किनारे लेकर आए थे। पहचान सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करने से हुई। परिजनों के अनुसार सोमवार की दोपहर से ही युवक घर पर नहीं था। संभवत डूबने से युवक की मौत हुई है। मामले की जांच जारी है।