60 घंटे के लॉकडाउन के पहले दुकानों पर उमड़ी भीड़, कोरोना गाइडलाइन की उड़ाईं धज्जियां


शाम होते ही लोग किराना दुकानों पर पहुंच गए। लोगों ने खरीदी के चक्कर में शारीरिक दूरी के नियम का पालन भी नहीं किया। जिला प्रशासन ने लॉकडाउन के दौरान बहुत सारी छूट दी है, लेकिन उसके बाद भी लोगों ने नियमों की अवहेलना की तथा कोरोना संक्रमण को नजरअंदाज किया।


आशीष यादव
धार Published On :
dhar-shops-crowd

धार। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण भोपाल में हुई बैठक के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरे मध्यप्रदेश में शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगाने के आदेश दिए हैं।

60 घंटे के इस लॉकडाउन की खबर सोशल मीडिया पर गुरुवार को आने के बाद से ही लोगों ने खरीदी करने बाजारों का रुख किया, जिसके बाद शहर के प्रमुख बाजारों में किराना, फल, दवाई व सब्जी की दुकानों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

शाम होते ही लोग किराना दुकानों पर पहुंच गए। लोगों ने खरीदी के चक्कर में शारीरिक दूरी के नियम का पालन भी नहीं किया। जिला प्रशासन ने लॉकडाउन के दौरान बहुत सारी छूट दी है, लेकिन उसके बाद भी लोगों ने नियमों की अवहेलना की तथा कोरोना संक्रमण को नजरअंदाज किया।

जिला प्रशासन ने साफ किया है कि दूध विक्रताओं को छूट रहेगी, मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे, एटीएम व पेट्रोल पंप खुले रहेंगे, टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर लोग टीका लगवा सकेंगे, अति आवश्यक सेवाओं में लगे कर्मचारियों को छूट रहेगी।

इसके बाद शाम को जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने नगर फ़्लैग मार्च निकाल कर बाजार बंद करवाया। नगर में बंद करवाने निकली टीम में एडीएम सलोनी सिडाना, सिटी मजिस्ट्रेट शिवांगी जोशी, सीएसपी, दोनों थाने के टीआई बाजार में घूम-घूमकर शहर के बाजार बंद करवाए।

नगरीय क्षेत्रों के साथ ही कस्बों में भी रहेगा लॉकडाउन –

कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने बताया कि जिले के नगरीय क्षेत्रों के साथ ही धार, पीथमपुर, माण्डव, नालछा, बगड़ी, दिग्ठान, घाटाबिल्लौद, लेबड, केसूर, सादलपुर, तिरला जैसे कस्बों में भी शुक्रवार सायं 6 बजे से सोमवार प्रातः 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा।

इसी प्रकार बदनावर, (खेडा, पिटगारा सहित) कानवन, नागदा, (माकनी सहित), बिडवाल, कोद, सरदारपुर क्षेत्र के सरदारपुर, राजगढ, मोहनखेडा, दसई, अमझेरा, राजोद, बरमण्डल, लाबरिया, भोपावर, रिंगनोद, पिपरनी, धुलेट, अमोदिया, मनावर क्षेत्र के मनावर, उमरबन, बाकानेर, सिंघाना, धरमपुरी, धामनोद, खलघाट, सुन्द्रैल, गुजरी, गंधवानी क्षेत्र के गंधवानी, जीराबाद तथा कुक्षी, डही, निसरपुर, बाग, टाण्डा, सुसारी, डेहरी तथा सीलकुंआ में लॉकडाउन रहेगा।


Related





Exit mobile version