नौगांव पुलिस और सायबर सेल की कार्रवाई, पिकअप वाहन से लाखों की अवैध शराब जप्‍त, 5 युवक गिरफ्तार


पुलिस ने 300 पेटी बीयर के साथ दो फालो वाहनों को भी किया जप्‍त


आशीष यादव
धार Published On :

सायबर क्राइम ब्रांच और नौगांव पुलिस ने संयुक्‍त कार्रवाई कर शहर के समीप ग्राम लबरावदा में एक पीकअप वाहन से लाखों की अवैध शराब को जप्‍त कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार क‍िया है। पुलिस टीमों ने कार्रवाई के दौरान अवैध शराब के वाहन को फालों देने वाली 1 कार और मोटरसाइकिल को भी जप्‍त किया है।

पुलिस ने पांचों आरोपियों पर आबकारी की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है साथ गिरफ्तार आरोपियों से पुछताछ की जा रही है उक्‍त अवैध शराब को उन्‍हें किसने उपलब्‍ध कराया था और वह उसे कहा सप्‍लाय करने जा रहे थे।

दरअसल आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ग्रामीण रेंज अनुराग और उप पुलिस महानिरीक्षक निमिष अग्रवाल के द्वारा पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत बाकलवार के नेतृत्‍व में जिले में अवैध शराब के परिवहन में सलिप्‍त गिरोह की धडकपड़ हेतु जिले के एसडीओपी, थाना प्रभारी के साथ सायबर सेल पर्यपेक्षणकर्ता अध‍िकारी उप पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह सिसौदिया व सायबर शाखा प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा को उचित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया था।

मुखबिर की सूचना पर अलर्ट हुई टीम : 30 अप्रैल की सुबह सायबर सेल प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम लबरावदा में शिव मंदिर के सामने मुख्‍य चौराहे के पास एक पीकअप वाहन एमपी 11 जेडएफ 3396 में बड़ी मात्रा में अवैध बीयर भरकर निकलने वाली है। पीकअप वाहन को आगे और पीछे सहयोग देन के लिए भी फालो के वाहन सफेद कलर की हुंडई ईलेन्‍ट्रा कार एमपी 09 सीयू 7788 और एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल निकलने वाली है।

वाहन चैकिंग में रोके वाहन : मुखबिर की सूचना को तत्‍काल वरिष्‍ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। सायबर सेल प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा एवं नौगांव थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील शर्मा की टीम ने ग्राम लबरावदा में शिव मंदिर के समाने वाहन चैकिंग करते हुए हुंडई इलेक्‍ट्रा कार, महेंद्रा कंपनी की बोलेरों पिकअप और एक बिना नंबर की मोटर साइकिल को रोकर 5 संदिग्‍ध युवकों को हिरासत में लिया।

नौगांव के 5 युवक गिरफ्तार : पुलिस टीम ने बोलेरे वाहन की चैकिंग की तो उसमें लेमाउंट केन बीयर की 300 पेटियों जमी हुई थी जिसकी कीमत 10 लाख से अधिक है। पुलिस द्वारा दस्‍तावेंज मांगने पर चालक और अन्‍य युवक संतोषजनक जवाब नही दे सके। पुलिस ने पांचों आरोपी नारायण पिता मुकेश ठाकुर निवासी नौगांव, सुनील पिता सोहन खराडी निवासी सलकनपुर धार, रणवीर उर्फ लल्‍ला पिता गोपाल ठाकुर निवासी नौगांव, विवेक उर्फ लल्‍ला पिता अशोक परमार निवासी परदेशी मोहल्‍ला नौगांव और फैजान उर्फ चिन्‍नु पिता रहीम पठान निवासी डाबरी नौंगाव पर धारा 34(2) आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज कर मौके से एक पीकअप, हुडई इलेक्‍ट्रा कार, एक हिरो स्‍पेलेंडर और 5 मोबाइल फोन जप्‍त किए है।

इनकी रही भूमिका : आरोपियो को पकड़ने में नौगांव थाना प्रभारी सुनील शर्मा, अर्जुन दास बैरागी, धीरज तिवारी,महेन्द्र व सायबर शाखा प्रभारी भेरूसिंह देवडा, रामसिंह गौर, विजय सिंह भाटी, राजेश सिंह चौहान, सर्वेश सिंह सोलंकी, बलराम भंवर,अनिल सिंह बिसी, भानु प्रताप सिंह, अंकित रघुवंशी, रोहित नरगावे की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक ने उक्त पुलिस टीम को उचित ईनाम की घोषणा की है।

लाखों की शराब पकड़ी: दो पिकअप वाहन पांच आरोपियों के साथ 300 पेटी के लगभग शराब जप्त कि व एक सकार व चार पहिया वहांन भी जब्त की गई है। आरोपियों से पांच मोबाइल बरामद भी किए है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। कि शराब कहां से कहां ले जाए जा रही है।

 


Related





Exit mobile version