धार। शहर के पठ्ठा चौपाटी के नजदीक एक दुकान पर गुरुवार सुबह कुछ युवकों ने पथराव कर दिया। मामले की सूचना पर पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंचा व एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी।
इससे पहले दो वाहनों की टक्कर हुई थी और इन्हीं में से एक पक्ष ने सड़क पर समझाइश दे रहे व्यापारी की दुकान पर पथराव किया।
बताया जाता है कि पथराव करने वाले युवक संप्रदाय के हैं। इसकी जानकारी मिलने के बाद हिंदू संगठन के पदाधिकारी बड़ी संख्या में थाने पर पहुंचे व पुलिस अधिकारियों के समक्ष घटना को लेकर आपत्ति दर्ज करवाने पहुंच गए और घटना के आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग करने लगे।
पुलिस ने मामले में 6 लोगों पर बलवा सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
घटना की शुरुआत दो वाहनों की टक्कर के बाद हुई। जानकारी के अनुसार नगर में पठ्ठा चौपाटी के समीप आजाद मार्ग पर गुरुवार सुबह बाइक व वैन में टक्कर हो गई।
इसके बाद अजय पिता कैलाशचंद्र राठौर (52) आए व बाइक वालों को धीरे गाड़ी चलाने की समझाइश देने लगे।
इसी बात पर आरोपी वजीर पिता जाकिर अपने साथियों को लेकर आया और दुकान पर पत्थर फेंककर मौके से भाग गया।
मामले की सूचना मिलते ही सीएसपी देवेंद्रसिंह धुर्वे व कोतवाली टीआई कमलसिंह पंवार मौके पर पहुंचे व घायल को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया। इसके साथ ही चौराहे पर पुलिस बल भी तैनात किया गया।
पथराव की सूचना हिंदू संगठन के लोगों को मिली तो संगठन के पदाधिकारी भी थाने पर पहुंचे व प्रकरण दर्ज होने तक करीब एक घंटे संगठन के लोग थाने पर ही मौजूद रहे। पुलिस ने मामले में वजीर, साजिद, साहिल, उस्मान, फैजान व रिहान के खिलाफ कार्रवाई की है।