शराब पीने से मना करने पर पति ने फूकनी मारकर कर दी पत्‍नी की हत्‍या


कुक्षी पुलिस ने दो घंटो मे कर दिया हत्‍या का पर्दाफाश‍, हत्‍यारे पति को किया गिरफ्तार


आशीष यादव
धार Published On :

पत्‍नी द्वारा पति को शराब पीने से मना करने पर पति ने सिर में फूकनी मारकर पत्‍नी की हत्‍या कर दी। कुक्षी पुलिस ने पूरे घटनाक्रम का महज दो घंटो में पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पति पर धारा 302 का प्रकरण दर्ज कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार 29 अप्रैल को करीब 1 बजकर 30 मिनट पर प्रकाश उर्फ अजय पिता वेस्‍ता निवासी लोहारी ने अपने ससुराल में फोन लगाकर बताया कि “तुम्‍हारी लड़की रेशमबाई घायल हो गई है। मैं उसका ईलाज करवाने बड़वानी के सरकार अस्‍पताल लेकर जा रहा हूं।”  जब ससुराल वाले बड़वानी अस्‍पताल पहुंचे तो डॉक्‍टरों ने उनकी लड़की को मृत घोषित कर दिया था। प्रकाश से पुछतने पर उसने बताया कि शराब पीने से मना करने के विवाद में डंडे और फुकनी से मारपीट में उसे चोट लगी और वह घायल हो गई थी जिससे उसकी मौत हो गई है।

ससुराल पक्ष की रिपोर्ट पर कुक्षी पुलिस ने धारा 302 का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक डॉ. इंद्रजीत बाकलवार एवं कुक्षी एसडीओपी सुनिल गुप्‍ता के मार्गदर्शन में कुक्षी थाना प्रभारी राजेश यादव ने तत्‍काल एक टीम का गठन किया। टीम ने तकनीकी साक्ष्‍यों के आधार पर आरोपी प्रकाश उर्फ अजय पिता वेस्‍ता को गिरफ्तार कर उससे बारीकी से पुछताछ की तो वह पुलिस को गुमराह करने लगा। सख्‍ती से पुछताछ में वह टूट गया और हत्‍या करना स्‍वीकार किया।

इनकी रही भूमिका : उक्‍त कार्रवाई में कुक्षी थाना प्रभारी राजेश यादव, उप निरीक्षक अनुप बघेल, सहायक उप निरीक्षक निलेश मालवीय, प्रधान आरक्षक वेस्ता सोलिया, जितेन्द्र कुशवाह, जयेन्द्र जादोन, सायबर सेल आरक्षक प्रशांत का विशेष योगदान रहा है।


Related





Exit mobile version