भाजयुमो नेता के रिश्तेदार के किराये के मकान में चल रहा था क्रिकेट पर सट्टा, चार पर मामला दर्ज


बताया जा रहा है कि अंतिम जिले के बड़े भाजयुमो नेता का मामा है। सूत्रों के अनुसार अंतिम की भी भूमिका क्रिकेट सट्टे में है। इसी कारण अंतिम के मकान में रायली गैंग द्वारा क्रिकेट का सट्टा संचालित किया जा रहा था।


DeshGaon
धार Published On :
dhar betting gang busted

धार। एशिया कप के दौरान रविवार को हुए भारत-पाकिस्तान के हाईवोल्टेज मुकाबले पर धार जिले के कानवन में क्रिकेट का सट्टा लगवाया जा रहा था। ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा संचालित करने के लिए सटोरियों ने कानवन में किराया का मकान ले रखा था।

इस मकान से मोबाइल और इंटरनेट के जरिये हार-जीत पर रुपये लगवाए जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर एसपी आदित्य प्रताप सिंह द्वारा गठित टीम ने आकस्मिक कार्रवाई करते हुए सटोरियों को पकड़ा।

पुलिस टीम ने मौके से 10 मोबाइल, लैपटॉप, टीवी व 11460 रुपये नकदी बरामद की है और इसके साथ ही चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने क्रिकेट सट्टा संचालित होने की सूचना पर डीएसपी नीलेश्वरी डावर व साइबर क्राइम ब्रांच त्रिलोक सिंह बैस की टीम को कार्रवाई के लिए लगाया। मुखबिर की सूचना पर रविवार रात भारत-पाक मैच पर चल रहे सट्टे के अड्डे पर छापेमारी की और तीन सट्टोरियों को मौके से गिरफ्तार किया है।

साथ ही साथ नकदी और कई उपकरण भी जब्त किए गए हैं। पकड़ में आए आरोपियों में सौरभ पिता प्रदीप रायली निवासी राजगढ़, अयोध्यादास पिता ओमप्रकाश बैरागी निवासी राजगढ़ व विवेक पिता मनोहर निवासी मांगोद हैं।

इनके द्वारा अवैध तरीके से क्रिकेट का सट्टा संचालित किया जा रहा था। टीम ने मौके से छह एंड्रायड मोबाइल, चार कीपैड मोबाइल, एक लैपटॉप, एक टीवी सहित नकदी 11 हजार 460 रुपये बरामद किए हैं।

जरूरी कार्रवाई कर आरोपियों को कानवन पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। कानवन पुलिस ने शासन तर्फे सट्टा एक्ट में केस दर्ज किया है।

भाजयुमो नेता के रिश्तेदार का मकान –

इस क्रिकेट के काले कारोबार में राजगढ़ के प्रदीप रायली का बेटा सौरभ इस कारोबार को संचालित करता पाया गया है। प्रदीप रायली राजगढ़ में अवैध सट्टे का बड़ा व्यापारी है जिस पर पूर्व में भी सट्टेबाजी के प्रकरण दर्ज हो चुके हैं।

कानवन थाने के शेरगढ़ रोड बिड़वाल में किरायेके मकान यह क्रिकेट सट्टा संचालित किया जा रहा था। पुलिस ने मकान मालिक अंतिम पिता रतनलाल निवासी जलोदखेता के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आरोपी बनाया है।

बताया जा रहा है कि अंतिम जिले के बड़े भाजयुमो नेता का मामा है। सूत्रों के अनुसार अंतिम की भी भूमिका क्रिकेट सट्टे में है। इसी कारण अंतिम के मकान में रायली गैंग द्वारा क्रिकेट का सट्टा संचालित किया जा रहा था।

आरोपियों को गिरफ्तार करने में साइबर क्राइम ब्रांच धार प्रभारी त्रिलोक सिंह बैस, सउनि भेरू सिंह देवड़ा, प्रआर राजेश, आर बलराम, आर सर्वेश सिंह, आर प्रशांत, संग्राम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आरोपियों से जब्त मोबाइल की जांच साइबर सेल टीम द्वारा कर जा रही है, जिससे और भी कई सटोरियों के नाम मिलने की संभावना है।



Related