ज्वेलरी खरीदने के बहाने दंपति ने चुराई सोने की चैन, सीसीटीवी में कैद हुई हरकत


ज्वेलर्स जब दंपति को सोने की चैन दिखा रहा था तभी महिला ने धीरे से 33 ग्राम वजन के सोने की एक चैन गायब कर दी और वहां से चलते बने।


DeshGaon
धार Published On :
gold chain burglury

धार। शहर के महात्मा गांधी मार्ग पर ज्वेलर्स की दुकान पर एक महिला व पुरुष के द्वारा सोने के आभूषण देखने के बहाने महिला द्वारा सोने की चैन गायब कर दी गई।

ज्वेलर्स जब दंपति को सोने की चैन दिखा रहा था तभी महिला ने धीरे से 33 ग्राम वजन के सोने की एक चैन गायब कर दी और महिला व पुरुष दुकानदार को 500 रुपये एडवांस बुकिंग के तौर पर दूसरी ज्वेलरी के लिए देकर चलते बने।

उनके दुकान से निकलने के बाद दुकानदार ने गहने रखने के पहले मिलान किया तो 33 ग्राम वजन वाली सोने की एक चैन कम पाई, जिसके बाद दुकान में लगे सीसीटीवी चेक किया तो महिला हाथ मे चैन को छिपाते हुए आसानी से नजर आ गई।

ज्वेलर्स के मुताबिक, महिला व पुरुष को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि वे हाई प्रोफाइल पृष्ठभूमि के हों। उनके द्वारा ही सोने की चैन को चुराने की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।

होटल की चेकिंग –

सुबह के समय वारदात होने के बाद पुलिस टीम हरकत में आई, जिसके बाद दोपहर के समय धार की सभी होटलों की चेकिंग करवाई गई, लेकिन आरोपी पुरुष व महिला के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

पुलिस के अनुसार वारदात के तरीके को देखते हुए दोनों ही प्रोफेशनल चोर होने के साथ ही वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए हैं। संभवत दोनों ही धार के नहीं होकर अन्य जिलों के निवासी है जिसको लेकर अन्य थानों से भी संपर्क करके संबंधित वीडियो उन्हें भेजे गए हैं, ताकि चोरी करने वालों की पहचान हो सके।

ऑटो में बैठकर गए –

कोतवाली टीआई समीर पाटीदार बताया कि इस मामले में सीसीटीवी व जिस ऑटो रिक्शा में बैठकर यह महिला-पुरुष बैठकर गए थे उस ऑटो रिक्शा चालक से पूछताछ की गई है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है व जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करेगी।


Related





Exit mobile version