जनप्रतिनिधियों द्वारा उड़ाई जा रही है कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, मना रहे भीड़ के साथ बर्थडे पार्टी


धार में राज्यसभा सांसद ज्योतिराज सिंधिया के आगमन पर वरिष्ठ नेता विक्रम वर्मा के निवास पर पीथमपुर नगरपालिका अध्यक्ष पति सजंय वैष्णव का केक कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए काटा गया।


आशीष यादव
धार Published On :
dhar-birthday-celebration

धार। जहां एक ओर देश व प्रदेश पहले ही कोरोना महामारी से जूझ रहा है वहीं धार में राज्यसभा सांसद ज्योतिराज सिंधिया के आगमन पर वरिष्ठ नेता विक्रम वर्मा के निवास पर पीथमपुर नगरपालिका अध्यक्ष पति सजंय वैष्णव का केक कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए काटा गया।

एक ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर दिन अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना गाइडलाइन में हर रोज बदलाव ला रहे हैं तो प्रसाशन भी रोज कोरोना को लेकर आए दिन जमीनी स्तर पर कार्य कर रहा है और जनता इन नियमों का पालन कर रही है।

लेकिन, ये जनप्रतिनिधि अधिकारियों-कर्मचारियों की मेहनत पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं। जनप्रतिनिधियों द्वारा आए दिन नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। बर्थडे पार्टी में नेताओं द्वारा कोरोना गाइडलाइन के नियम तोड़ना आम बात हो गई है।

नेताओं के लिए नहीं हैं ये कोरोना गाइडलाइन वाले नियम –

जहां एक ओर आम जनता के लिए मास्क ना पहनने पर जुर्माना लगाने का नियम लागू किया जाता है वहीं नेताओं के लिए ना कोई नियम है ना कोई गाइडलाइन है। सैंकड़ों की संख्या में भीड़ एकत्रित कर इस तरह के आयोजन किए जा रहे हैं।

तीसर लहर के लिए सरकार सतर्क –

सरकार व प्रशासन कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर समुचित व्यवस्था में लगा है, लेकिन नेताओं द्वारा भीड़ इकट्ठा कर आयोजन किए जा रहे हैं। कहीं यह भीड़ कोरोना बम ना फोड़ दे। अगर ऐसा होता है तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी और जिम्मेदार आखिरकार इस पर क्यों मौन हैं।

सिटी मजिस्ट्रेट ने रिसीव ही नहीं किया फोन –

जब नेताओं द्वारा इस तरह से भीड़ एकत्रित कर बर्थडे सेलिब्रेशन के बारे में जिम्मेदार अधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट शिवांगी जोशी से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन ही रिसीव नहीं किया।


Related





Exit mobile version