नाली निर्माण में ठेकेदार ने रेत की जगह लगा दी चुरी, मौके पर पहुंची नपा अध्‍यक्ष ने रुकवाया काम


ठेकेदार को फटकार लगाकर दिए दोबारा निर्माण करने के आदेश, मतलबपुरा क्षेत्र में 8 लाख रुपये की लागत से हो रहा नाली निर्माण का कार्य।


DeshGaon
धार Published On :
nala nirman dhandhali dhar

धार। शहर के वार्डों में हो रहे विकास कार्यों की गुणवत्‍ता जांचने के लिए नगरपालिका अध्‍यक्ष नेहा महेश बोडाने ने वार्डों का निरीक्षण किया, इसी दौरान वार्ड क्रमांक 30 में घटिया नाली निर्माण को देख ठेकेदार पर नाराजगी जताई।

ठेकेदार द्वारा नाली निर्माण के कार्य में रेत की जगह चुरी का इस्तेमाल किया जा रहा था जिसकी शिकायत लगातार रहवासियों द्वारा नगरपालिका को दी जा रही थी।

गुरुवार को निरीक्षण के दौरान अध्‍यक्ष नेहा महेश बोडाने ने रहवासियों की शिकायत को सही पाया और नाली निर्माण के कार्य को पुन: गुणवत्‍ता से करने के निर्देश दिए। मतलबपुरा क्षेत्र में 8.50 लाख रुपये की लागत से दोनों ओर नाली निर्माण का कार्य होना है।

रेत की जगह लगाई चुरी –

नगरपालिका ने मतलबपुरा क्षेत्र में दोनों ओर नाली निर्माण के लिए 8.50 लाख रुपये स्‍वीकृत किए थे। ठेकेदार द्वारा नाली निर्माण कार्य में रेत की जगह चुरी का इस्‍तेमाल किया जा रहा था, साथ ही निर्माण कार्य गुणवत्‍ता पूर्ण भी नहीं हो रहा था।

नगरपालिका अध्‍यक्ष को रहवासियों द्वारा इसकी लगातर शिकायतें प्राप्‍त हो रही थीं। गुरुवार को नगरपालिका अध्‍यक्ष निर्माण कार्य की गुणवत्‍ता जांचने के लिए मतलबपुरा पहुंचीं, जहां निर्माण कार्य को देख नाराजगी जताई।

नगरपालिका के अमले ने ठेकेदार को मौके पर बुलवाया जहां अध्‍यक्ष नेहा महेश बोडाने ने जमकर फटकार लगाकर निर्माण को दोबारा करने के निर्देश दिए।

ठेकेदार होंगे ब्‍लैक लिस्‍टेड –

नपा अध्‍यक्ष नेहा महेश बोडाने ने मीडिया से चर्चा में कहा कि शिकायत के आधार पर निरीक्षण किया गया था। मतबलपुरा क्षेत्र में नाली निर्माण के कार्य में मानक स्‍तर से कम काम किया गया है।

ठेकेदार निर्माण में रेत की जगह चुरी का उपयोग कर रहा था। उच्‍च गुणवत्‍ता कार्य भी यहां नही पाया गया है। धार में जहां भी विकास के कार्य हो रहे हैं वह उच्‍च गुणवत्‍ता के होने चाहिए।

जो भी निर्माण ठेकेदार द्वारा किया गया है उसे डिस्मेंटल करने के निर्देश दिए गंए है। जो ठेकेदार गुणवत्‍ता के कार्य नहीं करेगा उसे नगरपालिका से ब्‍लैक लिस्‍टेड किया जाएगा।

ठेकेदार मोहम्‍मद अली ने बताया कि नियत शर्तों के आधार पर ही निर्माण क‍िया जा रहा है। दो दिन से साइड पर नहीं जाने से मजदूरों ने रेत की जगह चुरी मिला दी थी, जो भी निर्माण कार्य हुआ है उसे तोड़कर पुन निर्माण किया जाएगा।


Related





Exit mobile version