कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर मनावर के कांग्रेसी विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने मनाया जन्मदिन


इस दौरान वहां मौजूद ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर जीएस चौहान, एसडीएम राहुल चौहान, तहसीलदार सीएस धारवे और हितेंद्र भावसार समेत समस्त शासकीय कर्मचारी तमाशा देखते रहे।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Updated On :
manawar-mla

धार। जहां एक ओर देश-प्रदेश कोरोना महामारी से जूझ रहा है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के धार जिले के मनावर से कांग्रेसी विधायक और राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. हीरालाल अलावा का जन्मदिन कोविड-19 प्रोटोकॉल का जमकर उल्लंघन करते हुए मनाया गया।

विधायक जी के जन्मदिन के इस कार्यक्रम के कारण शासकीय कर्मचारी और आम जनता वैक्सीनेशन के लिए परेशान होते रहे और विधायक जी अपना जन्मदिन मनाते रहे।

शासकीय कर्मचारियों ने किया प्रोटोकॉल का उल्लंघन, कोरोना लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां –

मनावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उस समय कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ जब मनावर विधायक डॉ. हीरालाल अलावा अपना जन्मदिन मनाते नजर आए और जो लोग वैक्सीनेशन लगवाने आए थे, वो अस्पताल प्रशासन से पूछते रहे कि हमारा वैक्सीनेशन कब होगा, लेकिन कर्मचारियों को किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी गई।

वैक्सीनेशन करवाने आए लोगों को जब अस्पताल प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी से संतुष्टि नहीं हुई तो वे वहां मौजूद विधायक जी से सवाल करने लगे लेकिन वे अपने जन्मदिन का केक काटते नजर आए।

जानकारी के मुताबिक, इस दौरान विधायक के साथ उनके समर्थकों व अस्पताल के कर्मचारियों के द्वारा वैक्सीनेशन करवाने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे बैंक कर्मचारियों को धमकाया गया जो वैक्सीनेशन के बारे में पूछ रहे थे।

इस दौरान वहां मौजूद ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर जीएस चौहान, एसडीएम राहुल चौहान, तहसीलदार सीएस धारवे और हितेंद्र भावसार समेत समस्त शासकीय कर्मचारी तमाशा देखते रहे।



Related