धार। बदनावर में एक अजब-गजब मामला सामने आया है। बदनावर में चल रही जुए की फड़ पर कार्रवाई के लिए एक शख्स ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाई। सीएम हेल्पलाइन में शिकायत पहुंचने के बाद सर्चिंग शुरू कर थाना क्षेत्र में चल रही जुए की फड़ पर कार्रवाई की गई।
इस दौरान दो स्थानों से पुलिस ने जुआरियों को पकड़ा। एक कार्रवाई फोरलेन स्थित गोकुलधाम सोसायटी कॉलोनी के पास ब्रिज के नीचे की गई, जहां से दो जुआरियों को पकड़ा गया जबकि दूसरी कार्रवाई अग्रवाल कॉलोनी में हुई, जहां से पांच जुआरी पकड़े गए।
सबसे हैरानी वाली बात यह है कि इस दौरान वह शख्स भी पकड़ा गया जिसने खुद ही सीएम हेल्पलाइन पर इन जगहों पर जुए की फड़ को रोकने के लिए शिकायत दर्ज करवाई थी।
पुलिस के अनुसार गोकुलधाम सोसायटी स्थित ब्रिज के नीचे से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा, इनमें आरोपी सुरेश पिता तुलसीराम पाटीदार निवासी बड़नगर रोड विश्वकर्मा कॉलोनी बदनावर और साहुल पिता भंवरलाल राठौर निवासी पंचलाना भाट पचलाना उज्जैन शामिल है। इनके पास से पुलिस ने 3 हजार रुपये नकदी व ताशपत्ते बरामद किए हैं। इन पर जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
इसके अलावा अग्रवाल कॉलोनी बदनाव स्थित गणेश हारोड़ के मकान से पुलिस ने आरोपी गणेश हारोड़, सचिन जायसवाल निासी ढोलाना बदनावर, सिकंदर पिता धितु पटेल निवासी बामनसुता बदनावर, नीप्रेन पिता विपिन जलोदिया बड़नगर व दीनदयाल पिता बलराम जायसवाल निवासी बदनावर को पकड़ा। इनके पास से पुलिस ने 11 हजार रुपये नकदी बरामद किए हैं और इन पर भी जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
शिकायत पर कार्रवाई –
दरअसल यह पूरी कार्रवाई एक सीएम हेल्पलाइन में की गई शिकायत के बाद की गई, लेकिन इस कार्रवाई की चपेट में वह व्यक्ति भी आ गया, जिसने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करवाई थी।
पुलिस के अनुसार गोकुलधाम कॉलोनी स्थित ब्रिज के सामने से सुरेश पिता तुलसीराम पाटीदार निवासी बड़नगर को पुलिस ने पकड़ा था। बदनावर में जुए की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर सुरेश ने ही दर्ज करवाई थी।, लेकिन जब पुलिस ने कार्रवाई की तो सुरेश ही जुआ खेलते धरा गया।
बदनावर टीआई विश्वदीप सिंह परिहार ने बताया जुए की सूचना पर दो स्थानों पर कार्रवाई की गई है। सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई।